किसान पुत्र ने लगा ली फांसी

पिंपलगांव सैलानी की घटना

बुलढाणा/दि.2- जिले के पिंपलगांव सैलानी में अल्पभूधारक किसान पुत्र संकेत राजेंद्र गुंड ने तबेले में जाकर फांसी लगा ली. उसकी आत्महत्या की वजह तत्काल पता नहीं चल पाई है. यह बताया गया कि, 26 साल के संकेत ने शुक्रवार को तबेले में प्रवेश किया, पहले गायों का दूध निकाला. वह बर्तन अलग ले जाकर सुरक्षित रखा, फिर फांसी लगा ली.
गांववालों ने बताया कि, किसान राजेंद्र किसन गुंड के नाम 0.81 हेक्टेअर जमीन है. उनके पिता किसन गुंड के नाम स्टेट बैंक बुलढाणा शाखा का 40 हजार का कर्ज बकाया है. सुधीर जोशी और अझरुद्दीन काझी ने घटनास्थल का पंचनामा किया. पुलिस पाटिल रामेश्वर गवते, ग्रामविकास अधिकारी अविनाश मानकर, पटवारी राऊत, एकनाथ सुरोशे मौजूद थे. जिले में अनेक किसानों की आत्महत्या के प्रकरण लगातार सामने आ रहे हैं. अधिकांश में आर्थिक विवंचना ही बडा कारण रहा है.

Back to top button