अण्णाभाउ की फिल्म हेतु फंड
सीएम फडणवीस का ऐलान

पुणे/ दि. 2- मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने लोकशाहीर अण्णाभाउ साठे की जीवन पर आधारित फिल्म हेतु निधि देने की घोषणा की. उनके प्रेरणादायी कार्यो को जन- जन तक पहुंचाने के लिए फिल्म का प्रदर्शन अति शीघ्र करने की बात भी फडणवीस ने कही. वे शुक्रवार को उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्बारा अण्णा साठे साहित्य खंड क्रमांक 5,6 और 7 का प्रकाशन कर रहे थे. इस समय उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उच्च शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, उप सभापति डॉ. नीलम गोर्हे, माधुरी मिसाल, अमित गोरखे, विजय शिवतारे, सुनील कांबले, हेमंत रासने उपस्थित थे.
सीएफ फडणवीस ने बताया कि अण्णाभाउ साठे की कृतियों में क्रांति और करूणा दोनों साथ है. आज उनकी कृतियों का 22 भाषाओं में अनुवाद हो चुका है. वे चलते फिरते विद्यापीठ थे. उनके स्मारक हेतु 25 करोड का फंड देने की घोषणा भी उन्होंने कर दी.





