डाके की फिराक में घूम रहे 5 आरोपी धरे गए
नागपुरी गेट पुलिस ने की कार्रवाई

अमरावती/दि.2- स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहेद खान डीएड कॉलेज के पास प्लास्टिक गोदाम के सामने रात के अंधेरे में डाका डालने की फिराक में घूम रहे 5 आरोपियों को नागपुरी गेट पुलिस के दल ने पकडने में सफलता हासिल की. इन युवकों के पास से 2 तलवार, 1 हतोडी, मिरची पावडर की पुडिया, 20 फीट की रस्सी व अलग-अलग तरह की 12 चाबीयों का गुच्छा जब्त किया गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नामजद किए गए आरोपियों के नाम असलम खान अहमद खान (25, रहमत नगर), शेख फैजान शेख रहीम (18, यास्मीन नगर), शेख जावेद शेख साबीर (33, लालखडी मदरसा के पीछे), मो. सादीक मो. ईसा (अलिम नगर) व सादीक खान शेर खान (गुलिस्ता नगर) बताए गए है. इन पांचों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 310 (4) व 310 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए नागपुरी गेट पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.





