नकली सीमेंट प्रकरण में मामला दर्ज
अदानी सीमेंट के ब्रांच मैनेजर ने फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज की शिकायत

* पुलिस ने तीन ठिकानों से 11.71 लाख रुपए का माल किया जब्त
अमरावती/दि.2 – अमरावती शहर पुलिस की अपराध शाखा यूनिट 1 ने 31 जुलाई शहर के तीन अलग-अलग इलाकों में नकली सीमेंट बनाने वाले गोदाम पर छापा मारा था. इस छापेमारी में मासोद, काटआमला और नवसारी परिसर स्थित गोदामों पर छापामार कार्रवाई की गई. जहां से दो आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ ही करीब 1200 बैग नकली सीमेंट की बोरियां जब्त की गई. इस प्रकरण में अदानी सिमेंट कंपनी के ब्रांच मैनेजर प्रशांत सुभाष त्रिपाठी (44) की शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने शेख शाहरूख शेख रशीद हन्नवाले (32) और अफजल हुसैन कालीवाले के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
बता दें कि नकली व निकृष्ठ सीमेंट को नामांकित कंपनियों की बैग में 100 रुपए प्रति बैग के हिसाब से पैकिंग करते हुए उस सीमेंट की 300 रुपए प्रति बैग की दर पर विक्री की जाती थी. परंतु पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के चलते नकली सीमेंट के इस गोरखधंधे का भंडाफोड हुआ है. इस मामले में और भी आरोपी शामिल हो सकते हैं.
फ्रेजरपुरा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मासोद परिसर स्थित गोदाम में विगत करीब 4-5 माह से यह गोरखधंधा चल रहा था. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही अपराध शाखा यूनिट-1 के दल ने उस गोदाम पर छापा मारकर वहां पर रखी नकली सीमेंट बैग की बोरियों को जब्त किया. यह गोदाम शाहरुख हन्नवाले व अफजल कालीवाले नामक दो लोगों का बताया गया. इन दोनों लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही उनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अपराध शाखा के दल ने बडनेरा के निकट काटआमला स्थित एक गोदाम सहित नवसारी परिसर स्थित एक गोदाम पर भी छापा मारा. जहां पर निकृष्ठ व नकली सीमेंट को नामांकित कंपनियों की बोरियों में भरने का काम चल रहा था. इन तीनों गोदामों से पुलिस ने करीब 1402 बैग निकृष्ठ रहनेवाले सीमेंट की खेप को जब्त किया. साथ ही एसीसी कंपनी की 400 खाली बैग, सीमेंट के खुले पावडर की 50 बैग बरामद की.इसके अलावा सीमेंट बैग के यातायात के लिए इस्तेमाल किया जानेवाला वाहन क्रमांक एमएच 28/बीबी 6846 समेत कुल 11 लाख 71 हजार रुपए का माल जब्त किया है.
* क्रुड गोदाम में भरा जाता था नकली सीमेंट
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मासोद शिवार के क्रुड गोदाम में कालावधि समाप्त हुई अंबुजा प्लस सीमेंट की बैग से सीमेंट निकालकर वह सीमेंट अंबुजा सीमेंट व अल्ट्राटेक कंपनी की बैग में भरा जाता था. पुलिस के दल ने वहा जब छापा मारा तो अंबुजा प्लस सीमेंट व रिपैकिंग किए अंबुजा सीमेंट व अल्ट्राटेक सीमेंट के करीब 858 बैग और नीचे जमीन पर 50 बैग का सीमेंट का खुला माला पडा था. साथ ही इस माल को ले जाने के लिए वाहन भी खडा था. पुलिस ने पुरा माल जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
* माल रिपेयरिंग करने दो गोदाम
गिरफ्तार दोनोें आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि, निकृष्ठ दर्जे की सीमेंट की बैग से रिपेयरिंग करने के और दो गोदाम है. जिसमें से एक गोदाम काटआमला शिवार के खेत में और दूसरा गोदाम नवसारी में है. पुलिस ने काटआमला के गोदाम पर छापा मारा तब वहां अल्ट्राटेक व एसीसी कंपनी की 300 बैग और नीचे सीमेंट के खुले पावडर की 50 बैग समेत 56 बैग सीमेंट बरामद हुई. साथ ही एसीसी कंपनी की खाली 400 बैग भी मिली. नवसारी के गोदाम से अल्ट्राटेक व अंबुजा सीमेंट की कुल 128 बैग और 10 बैग का खुला पावडर बरामद हुआ. पुलिस ने ब्रांच मैनेजर प्रशांत त्रिपाठी की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4), 336 (3), 340 (2), 345 (3) और 349 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.





