बोलेरो ने दो बाईक को उडाया, दो मृत, दो घायल

कारंजा-दारव्हा मार्ग की घटना

अमरावती /दि.4 – वाशिम जिले के कारंजा -दारव्हा मार्ग पर विद्युत उपकेंद्र के पास रविवार 3 अगस्त को दोपहर में एक तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो के चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए दो मोटर साइकिल को उडा दिया. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दुपहिया पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए. इस भीषण सडक हादसे में मृतको के नाम खरडगांव निवासी नाना जयसिंगपुर और सुभाष किसन चव्हाण बताए जाते है. इश बीषण दुर्घटना ते बाद घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल भी घटनास्थल पर आ पहुंचा. घायलो को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. इस दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए मार्ग का यातायात ठप हो गया था. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर दोनों मृतको के शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिए. आरोपी बोलेरो चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

Back to top button