बिजीलैंड गारमेंड ट्रेड वेयर कल से दो दिन

हर घंटे में ड्रॉ निकालकर दिए जाएंगे पुरस्कार

अमरावती /दि.4 – नागपुर रोड स्थित मणिरत्नम रिसोर्ट में बिजीलैंड गारमेंट ट्रेड वेयर की तरफ से मंगलवार 5 अगस्त से दो दिवसीय ट्रेड वेयर का आयोजन किया गया है. टेक्सटाईल और गारमेंट जोन में पिछले 25 सालों से यह परंपरा कायम है. इस ट्रेड वेअर का उद्देश्य अमरावती के व्यापार को देश के कोने- कोने में पहुंचाना है. गारमेंट सेक्टर में अमरावती से काफी सारे प्रोडक्शन, मेन्युफेक्चर किए जाते है. जैसे लोअर, फ्रॉक, कुर्ति-पैजामा, कोट-सुट, लेडिज लेगिंग-टॉप औ लाचा ड्रेस टेड फेयर से अमरावती का व्यापार बढाया गया है.
फेयर में आए हुए ग्राहकों को हर घंटे में ड्रॉ के द्बारा गिफ्ट आईटम निकालने की सुविधा की गई है और ट्रेड फेयर में व्यापारियों द्बारा विशेष उपहार भी रखे गए है. इस ट्रेड फेयर में मेन्स वेयर, लेडिज वेयर, किड्स वेयर, अ‍ॅथनिक वेअर, शुटिंग-शर्टिग की भरपुर रेंज ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई है. इस ट्रेड फेयर का उद्घाटन बिजीलैंड व्यापारी सामाजिक संगठन के अध्यक्ष संतोष हबलानी, सचिव बंटी पारवानी और कोषाध्यक्ष जय तेजवानी व पदाधिकारियों के हाथों होगा. गारमेंट ट्रेड फेयर के अध्यक्ष निलेश सिरवानी, प्रमुख सलाहकार सुनील बजाज, संतोष राजवानी, हरीष सिरवानी, शिव अग्रवाल, श्रावण राजवानी इस फेयर की तैयारी कर रहे है. बिजीलैंड गारमेंट ट्रेड फेयर में ग्राहक व्यापारी बंधुओं को बडी संख्या में शामील होने का आवाहन आयोजकों द्बारा किया गया है.

Back to top button