तिवसा में हुई शिंदे सेना की चुनावी नियोजन बैठक

अमरावती/दि.4 – स्थानीय स्वायत्त निकायों के आगामी चुनाव का नियोजन करने हेतु हाल ही में तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में शिंदे गुट वाली शिवसेना की एक बैठक हुई. शिंदे गुट वाली शिवसेना के जिला प्रमुख अरुण पडोले के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में निकाय चुनावों में पार्टी के अधिक से अधिक उम्मीदवारों को चुनकर लाने के संदर्भ में विचारविमर्श किया गया. साथ ही तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवं प्रलंबित कामों के बारे में भी चर्चा की गई.
इस बैठक में शिवसेना के तहसील प्रमुख हरीभाऊ बोकडे, महिला शाखा प्रमुख तेजस्विनी वानखडे, शहर प्रमुख अजय आमले तथा अभय वानखडे, एड. अचल कोल्हे, प्रमोद मोरे, दिनेश लांडे, शुभम ढगे, प्रभाकर थोटे, अनिल कोल्हे, स्वप्निल पोहेकर, गोपाल ठाकुर, अनिल शिंदे, विकास खोटे, अमीत मोरे, शुभम परलीकर, अक्षय पवार, यश काटोले व गोलू यादव सहित क्षेत्र के अनेकों शिवसैनिक उपस्थित थे.

Back to top button