विदर्भ सहित मराठवाडा में आज मूसलाधार की संभावना

कुछ जिलो के लिए मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

अमरावती/दि.4 – विगत कुछ दिनों से मानसूनी बारिश ने ब्रेक ले रखा है और भारतीय मौसम विभाग ने भी अगस्त माह के पहले दो सप्ताह के दौरान राज्य में बारिश के लगभग नदारद रहने की बात कही है. इसी बीच अब बारिश को लेकर एक नया अनुमान सामने आया है. जिसके मुताबिक विदर्भ सहित मराठवाडा क्षेत्र के कुछ जिलो में आज जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही विदर्भ एवं मराठवाडा क्षेत्र के कुछ जिलो के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है.
इस बारे में मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पश्चिम विदर्भ के पांचों जिलो व पूर्वी विदर्भ के 6 जिलो में कुछ स्थानों पर मूसलाधार व कुछ स्थानों पर हलके व मध्यम स्वरुप की बारिश होने का अनुमान है. वहीं मराठवाडा क्षेत्र के धाराशिव, लातूर व नांदेड जिलो में मूसलाधार, परभणी, हिंगोली व बीड जिलो में मध्यम तथा जालना व छत्रपति संभाजी नगर जिलो में हलकी-फुलकी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. इसके साथ ही पश्चिम महाराष्ट्र व उत्तर महाराष्ट्र सहित मुंबई व कोंकण के तटीय क्षेत्रों में भी कई स्थानों पर मध्यम व हलके स्वरुप की बारिश होने की संभावना जताई गई है.

Back to top button