रक्ततुला कर मनाया गया सांसद डॉ. बोंडे का जन्मदिन
अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर में महाआरती कर किया गया गौ-पूजन

अमरावती/दि.4 – भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे के जन्मदिवस निमित्त गत रोज भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही सांसद अनिल बोंडे की रक्ततुला भी की गई. इससे पहले सुबह के समय अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर में महाआरती करने के साथ ही गौ-पूजन भी किया गया. इस समय उपस्थित सभी गणमान्यों ने सांसद डॉ. अनिल बोंडे को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी.
चंद्रकांत आठल्ये व मित्र परिवार द्वारा सांसद डॉ. अनिल बोंडे के जन्मदिवस निमित्त आयोजित इस रक्तदान शिविर में डॉ. बोंडे की पत्नी डॉ. वसुधा बोंडे, भाई सुनील बोंडे, बहन व दामाद संगीता शिंदे व सचिंद्र शिंदे, एड. क्षिप्रा शिंदे सहित विधायक राजेश वानखडे, वरिष्ठ विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे, भाजपा पदाधिकारी किरण पातुरकर, नितिन गुडधे, मंगेश खोंडे, अजिंक्य वानखडे, शिवराय कुलकर्णी, बालू लोहारे, राहुल जाधव, डॉ. स्वप्निल शिरभाते, डॉ. अभिजीत देशमुख, राजेश पिदडी, हाईटेक हॉस्पिटल के कर्मचारी किशोर लाडेकर, गोपाल ठाकरे, अनिल मानकर, सांसद डॉ. बोंडे के स्वीय सहायक शुभम मंडले, वैदेही उपासने, रमेश वर्हाडे, रविकिरण वाघमारे, गोपाल नागदिया व अमोल चतुर के साथ ही अमरावती तथा मोर्शी-वरुड क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.
विशेष उल्लेखनीय है कि, भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा गंभीर स्थिति में रहनेवाले मरीजों के इलाज हेतु डॉक्टर की किल्लत को देखते हुए वर्ष 2025 में पूरे सालभर रक्त संकलन का कार्य जारी रखने हेतु रक्तदान शिविरों के आयोजन का संकल्प लिया था. जिसके तहत रोजाना ही कहीं न कहीं रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते है और इसी श्रृंखला के तहत गत रोज सांसद डॉ. अनिल बोंडे के जन्मदिवस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसे जबरदस्त प्रतिसाद मिला. बता दें कि, सालभर चलनेवाले सांसद रक्तदान अभियान में दैनिक अमरावती मंडल व दैनिक मातृभूमि द्वारा मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है.





