कर्ज से परेशान किसान ने की खुुदकुशी
वरूड तहसील के खोराड ग्राम की घटना

वरूड /दि.5 – वरूड तहसील के खोराड ग्राम निवासी अल्पभूधारक किसान विठ्ठल महादेव नारिेंगे (65) ने जहर गटककर 2 अगस्त को घर के पास मवेशियों के गोठे में आत्महत्या कर ली.
जानकारी के मुताबिक शनिवार 2 अगस्त को वे खेड ग्राम से घर लौटे. उपवास रहने के कारण उन्होंने भोजन भी नहीं किया था. शाम 7 बजे के दौरान वे घर के पास गोठे में गए और वहीं जहर गटककर उन्होंने आत्महत्या कर ली. विठ्ठल नारिंगे की बहू जब गोठे में गई तब उन्हें अपने ससूर बेहोशी के हालत में दिखाई दिए. परिजनों ने उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाने का प्रयास किया. लेकिन उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी. विठ्ठल नारिंगे की नायगांव में दो एकड खेती है. उनपर बैंक का कर्ज और निजी कर्ज था. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए वरूड के ग्रामीण अस्पताल पहुंचा दिया. मृतक किसान के पीछे दो बेटे और एक बेटी का भरापुरा परिवार है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.





