कल कौंडण्यपुर में महास्वास्थ्य रोग जांच व रक्तदान शिविर
70 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम देंगी सेवा

* रविराज देशमुख के अभीष्टचिंतन समारोह पर आयोजन
अमरावती/दि.5 -भाजपा अमरावती जिला ग्रामीण के जिला अध्यक्ष रविराज देशमुख के अभीष्टचिंतन समारोह के उपलक्ष्य में भाजपा अमरावती जिला ग्रामीण, शालिनी मेघे हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर नागपुर तथा रविराज देशमुख मित्र परिवार की ओर से संयुक्त तौर पर 6 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक महास्वास्थ्य रोग जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. साथ ही नि:शुल्क नेत्रजांच शिविर और नि:शुल्क चश्मा वितरण शिविर का भी आयोजन किया गया.
इस महास्वास्थ्य रोग जांच शिविर में मेडिसिन, स्त्रीरोग, अस्थिरोग, नेत्ररोग, बालरोग, दंतरोग, न्यूरोलॉजी, शल्य चिकित्सक, नाक- कान-गला, ब्रेन का ऑप्रेशन (न्यूरो सर्जन), किडनी रोग तज्ञ, हदयरोग तज्ञ, चिकित्सक ऐसे विभिन्न रोगों पर इलाज करने के लिये 70 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम जांच करेगी. इस शिविर की विशेषता यह है कि बीपी और मधुमेह की जांच के साथ ही शिविर स्थल पर ही औषधियों का नि:शुल्क वितरण किया जाने वाला है. इसके साथ ही शिविर से अस्पताल में पहुंचने के लिये वाहनों की भी नि:शुल्क सुविधा दी गयी है. मरीजों के लिये श्री अंबिका देवी संस्थान में भोजन की भी व्यवस्था की गयी है. अब तक अमरावती जिले के साथ ही आसपास परिसर के हजारों नागरिकों ने इस शिविर का लाभ लिया है. उनका नि:शुल्क ऑपरेशन भी किया गया है. इतना ही नहीं तो डॉक्टर की सलाह पर जिन मरीजों को अधिक जांच करना आवश्यक होने पर, वह सभी टेस्ट भी अच्छे हॉस्पिटल में करने की जिम्मेदारी रविराज देशमुख मित्र परिवार की ओर से ली गई है. साथ ही आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को मान्यवरों के हाथों प्रमाणपत्र व भेंट वस्तु भी वितरित की जानेवाली है. इसलिए श्रीक्षेत्र कौंडण्यपुर में 6 अगस्त को आयोजित इस महास्वास्थ्य रोग जांच व रक्तदान शिविर का परिसर के सभी नागरिकों से लाभ लेने का आवाहन रविराज देशमुख मित्र परिवार ने किया है.





