अंबा एक्सप्रेस में अमरावती का आरक्षण कोटा हुआ कम

महिला व वरिष्ठ नागरिकों को हो रही परेशानी

* प्रथम श्रेणी एसी मे शौचालय ही नहीं
अमरावती /दि.5 -अमरावती मॉडल रेलवे स्टेशन से शाम 7 बजकर 10 मीनट पर मुंबई सीएसएमटी के लिए रवाना होनेवाली 12112 क्रमांक की अंबा एक्सप्रेस कहने को तो अमरावती से मुंबई जानेवाले यात्रियों के लिए शुरू की गई थी. लेकिन इस ट्रेन के रिजर्वेशन के लिए अमरावती को लगभग 40 प्रतिशत का ही कोटा दिया गया है. वहीं इस ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच में सफर करेवालों के लिए अलग से टॉयलेट ही नहीं हैं. जिसकी वजह से वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को काफी तकलीफ हो रही है और शेष स्लीपर और जनरल के कोच है.
अमरावती यह विभागीय मुख्यालय होने की वजह से अमरावती से मुंबई जानेवाले यात्रियों की काफी भीड होती है लेकिन अमरावती से मुंबई तक के लिए रिजर्वेशन का कोटा अमरावती का लगभग 40 प्रतिशत ही है. शेष कोटे को अकोला, मलकापुर, भुसावल, जलगांव में वितरित किया गया है. इसके चलते अमरावती के यात्रियों के लिए इस ट्रेन में रिजर्वेशन के लिए काफी मशक्कत करनी पडती है. जबिक होना तो यह चाहिए था कि अमरावती संभाग मुख्यालय होने की वजह से अमरावती के लिए रिजर्वेशन कोटा अधिक होना चाहिए था. इस ट्रेन को एक अनोखी बात यह भी है कि इस ट्रेन का आधा कोच फर्स्ट एसी का है और आधा कोच सैकंड एसी का है. ऐसे में फर्स्ट एसी वालों के लिए निजी शौचालय ही नहीं है. लेकिन 2 हजार रुपए में फर्स्ट एसी का टीकट खरिदने के बावजूद फर्स्ट एसी में सर करनेवाली महिला यात्री और वरिष्ठ नागरिकों को काफी दिक्कते झेलनी पडती है.

* वेस्टर्न कमोड नहीं
इस कोच की एक और अनोखी बात यह भी है कि फर्स्ट एसी के टॉयलेट में वेस्टर्न कमोड ही नहीं है. इस कोच में इंडियन स्टाइल की डब्ल्यूसी है. इसके चलते वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, दिव्यांगों और बीमार व्यक्तियों को काफी तकलीफों का सामना करना पडता है.

* यात्रियों ने की सुधार की मांग
उल्लेखनीय है कि अमरावती से प्रतिदिन चलने वाली अंबा एक्सप्रेस हर दिन फुल चलती है. अमरावती से कई लोग मुंबई में अपना इलाज करवाने के लिए जाते है. सफर में सुविधा हो इसके लिए लोग फर्स्ट एसी का रिजर्वेशन करवाते हैं. लेकिन फर्स्ट एसी में ही हो रही असुविधा की वजह से अधिकारियों से मांग की जा रही है कि यात्रियों की इस परेशानी का हल निकाला जाए.

Back to top button