नाबालिग का अपहरण कर मंदिर में विवाह
जबरन शारीरिक संबंध बनाकर लादा मातृत्व

* शिरजगांव कसबा थाना क्षेत्र की घटना, जांच जारी
अमरावती /दि.5 – एक नाबालिग लडकी का उसकी स्कूल के बाहर से अपहरण कर उसके साथ मंदिर में विवाह करने और उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाते हुए उस पर मातृत्व लादने का सनसनीखेज मामला शिरजगांव कसबा पुलिस थाना क्षेत्र में उजागर हुआ है. जिसकी शिकायत मिलते ही शिरजगांव कसबा पुलिस ने प्रदीप (22, अचलपुर) के खिलाफ दुराचार व पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत नामजद करते हुए मामले की जांच शुरु की है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मूलत: भातकुली तहसील से वास्ता रखनेवाली पीडिता की आयु इस समय 17 वर्ष 9 माह है. नवंबर 2023 में जब वह अपनी शाला की ओर जा रही थी, तब प्रदीप ने उसे जबरन अपनी दुपहिया पर बिठाया तथा उसे अचलपुर तहसील के एक गांव में स्थित मंदिर में लेकर गया, जहां पर प्रदीप ने उसके गले में मंगलसूत्र डालते हुए उसके साथ विवाह करने का स्वांग रचाया और फिर उसे अपने गांव लेकर गया. जहां पर प्रदीप ने उक्त नाबालिग के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. जिसके चलते उक्त नाबालिग गर्भवती हो गई. जिसे 26 जुलाई को प्रसूति के लिए अमरावती के जिला स्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसने एक बच्ची को जन्म दिया. इस समय आधारकार्ड पर उक्त पीडिता की आयु 18 वर्ष से कम दिखाई देते ही अस्पताल प्रबंधन ने इस बारे में गाडगे नगर पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने पीडिता का बयान दर्ज करते हुए प्रदीप नामक युवक के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.





