अनिल साहू विश्व हिन्दू परिषद के बने जिला अध्यक्ष

अमरावती/दि.5 – स्थानीय ज्ञानार्जन की वरिष्ठ संस्था श्री साहू हिन्दी पुस्तकालय द्वारा श्री छत्रसाल शिक्षण संस्था के अध्यक्ष, श्री बाथ्री साहू समाज सेवा समिति के सचिव, तपोनेश्वर शिव मंदिर के अध्यक्ष तथा श्री साहू हिन्दी पुस्तकालय के सक्रिय सदस्य अनिल भोजराजजी साहू को विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति पर पुस्तकालय के उपाध्यक्ष सुनील गुमान साहू एवम् सचिव मण्टूलाल साहू द्वारा पुस्तकालय भवन में शॉल तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. इस सत्कार कार्यक्रम में संस्थाध्यक्ष रवि पंचमलाल साहू, उपाध्यक्ष सुनील साहू, महासचिव सुरेशचंद्र साहू, सचिव मण्टूलाल साहू, सहसचिव मुकेश काशीरामजी गुप्ता, कोषाध्यक्ष विवेक गुप्ता, साहित्य मंत्री राजेश साहू, सह-साहित्यमंत्री कामेश साहू, एड.प्रदीप गुप्ता, रूपेश साहू, अनिल साहू , सत्यप्रकाश गुप्ता, ग्रंथपाल भागीरथ अहरवार के साथ पाठक वर्ग सत्कार कार्यक्रम में सम्मिलित रहे. सभी ने सत्कार मूर्ति को बधाई दी और भविष्य हेतू कोटी-कोटी शुभकामनायें दी. कार्यक्रम का संचालन ग्रंथपाल भागीरथ अहरवार द्वारा किया गया.





