विधायक खोतकर पर एट्रासिटी के तहत मामला दर्ज कर करें गिरफ्तार

खाटीक समाज परिवर्तन संगठना ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.5- विधायक अर्जुन खोतकर द्बारा खाटीक समाज बाबत किए गए आपत्तिजनक वक्तव्य को लेकर समाज में तीव्र असंतोष व्याप्त है. अर्जुन खोतकर पर अ‍ॅट्रासिटी अ‍ॅक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अमरावती खाटीक समाज परिवर्तन संगठना के अध्यक्ष नंदकिशोर हरणे के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी आशीष येरेकर को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि विधायक अर्जुन खोतकर ने खाटीक समाज के विरोध में अपमानास्पद जाती वाचक वक्तव्य कर समाज की अस्मिता का व प्रतिष्ठा का अपमान किया है. उनके वक्तव्य के कारण समाज बंधुओं की भावना आहत हुई है और समाज में तनाव का वातावरण निर्माण हो गया है. उनका यह वक्तव्य फेसबुक, युट्यूब सहित सभी तरफ प्रसारित हुआ है. यह कृत्य अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 व भारतीय दंड विधान के तहत गंभीर स्वरूप का मामला है. इस कारण विधायक अर्जुन खोतकर पर अ‍ॅट्रासिटी अ‍ॅक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए और इस प्रकरण की जांच तत्काल कर समाज को न्याय दिया जाए. ज्ञापन सौंपनेवालों में नंदकिशोर हरणे, रामेश्वर माहुरकर, राजकुमार दुर्गे, शंकरराव मांडवे, गजाननराव खंडारे, गजानन गायकवाड, प्रकाश खंडारे, भास्कर माहुरकर, शालीकराम कंटाले, मनोहर पारवे, मोहन पारवे, रवि पारवे, किशोर दुर्गे, मनिष माहुरे, विवेक पारडे, दिपक धनाडे, माणिकराव नेहर, संजय माहुरकर, संजय माहुरे, संतोष हरणे, सतीश हरणे, चरण कंटाले, किशोर माहुुरकर, श्रीकृष्ण मदने, राजेश पार्वे, विठ्ठल मदने, नीरज विरूलकर का समावेश था.

Back to top button