निगमायुक्त सौम्या शर्मा ने किया ‘ऑन दी स्पॉट’ निरीक्षण

बेलपुरा, कंवर नगर व राजापेठ में की साफ- सफाई की समीक्षा

अमरावती/ दि. 6 – निगमायुक्त सौम्या शर्मा ने बेलपुरा रोड, कंवरनगर, अंबिका नगर और राजापेठ में कुछ दिनों पहले मनपा द्बारा साफ सफाई अभियान और अतिक्रमण हटाओं मुहीम चलाई गई थी. मुहीम के बाद फिर से अतिक्रमण तो नहीं कर लिया गया या साफ सफाई की स्थिति पहले जैसी बनी. इस बात की समीक्षा करने के लिए ‘ऑन दी स्पॉट’ निरीक्षण किया.
निगमायुक्त सौम्या शर्मा मंगलवार की सुबह 7.30 बजे स्वयं इन सभी क्षेत्रों में पहुंची और ‘ऑन द स्पॉट’ निरीक्षण किया और स्वास्थ्य विभाग के सभी विभाग प्रमुखों को साफ- सफाई के प्रति और सतर्क रहने के निर्देश दिए. साथ ही यह भी कहा कि दोबारा अतिक्रमण करनेवालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी और उन्होंने परिसर में नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की. वहीं सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. ऐसी चेतावनी भी दी. इस अवसर पर सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अजय जाधव, स्वास्थ्य निरीक्षक विजय बुरे व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे.

* अवैध निर्माण कार्य का होगा सर्वेक्षण
मनपा के अतिक्रमण विभाग द्बारा कुछ स्थानों पर अवैध पानठेलों और निर्माण कार्यो का सर्वेक्षण किया गया है. आनेवाले दिनों में अवैध निर्माण कार्य तथा रास्तों पर किए गये अतिक्रमण का सर्वेक्षण कर कडी कार्रवाई की जायेगी.

* अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई करें
शहर में स्वच्छता व्यवस्था सुधारने के लिए नियमित साफ सफाई किए जाने और सडक तथा सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश निगमायुक्त सौम्या शर्मा ने अधिकारियों को दिए.

* शिकायत आने पर अधिकारी व कर्मचारी होंगे जिम्मेदार
निगमायुक्त सौम्या शर्मा ने कहा कि प्रत्येक विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को जिम्मेदारी से कार्य करने की जरूरत है. अगर संबधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ लापरवाही की शिकायत पायी गई तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदार होंगे.

Back to top button