वर्हा-घोटा ग्राम में चोरो का आतंक
एक ही रात तीन स्थानों पर चोरी

तिवसा /दि.6 – वर्हा व घोटा परिसर में एक ही रात तीन ठिकानों पर चोरी की घटना घटित होने से नागरिकों में दहशत निर्माण हो गई है.
शातीर चोर ने किराना दुकान, घर और पानठेले को निशाना बनाया. तिनों अलग-अलग स्थानों पर सोमवार 4 अगस्त की देर रात शातीर चोर ने इस घटना को अंजाम दिया.पहली घटना वर्हा ग्राम में घटित हुई जहां रोशन विनोद बद्रे कि किराना दुकान से 8 हजार रुपए नकद और 12 हजार रुपए का किराना साहित्य चोरी हुआ. यह चोरी देर रात 3 बजे के दौरान हुई. यह घटना मंगलवार 5 अगस्त को सुबह उजागर हुई. दूसरी घटना उसी रात वर्हा निवासी गणेश रामचंद्र रावेकर के घर हुई. गणेश रावेकर अपने परिवार के साथ बालाजी दर्शन के लिए गए थे. घर पर उनके माता-पिता ही थे. शातीर चोर ने दबे पाव घर में प्रवेश कर सोने-चांदी के आभूषण सहित कुल 25 हजार रुपए का माल चुरा लिया. चोरी की तीसरी घटना घोटा गांव में घटित हुई. निलेश सुरेश रताले के पानठेले में सेंध लगाकर शातीर चोर ने 10 हजार रुपए नकद और कुछ सामान चुरा लिया. चोरी की इन घटनाओं के कारण नागरिको ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढाने और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है. कुर्हा के थानेदार अनुप वाकडे के दल ने घटनास्थल का जायजा कर जांच शुरू की है.





