खामगांव में कारखाना सुपरवाइजर की निर्मम हत्या

हाथ-पांव बांधकर कुएं में फेंका

* चार दिन से लापता था सुपरवाइजर
खामगांव /दि.6- स्थानीय एमआईडीसी स्थित हरे कृष्ण इंडस्ट्रीज में सुपरवाइजर के तौर पर कार्यरत रहनेवाले घनश्याम रमेश भूतडा नामक 48 वर्षीय व्यक्ति को हाथ-पैर बांधकर कुएं में फेंकते हुए उसकी निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई. यह घटना मलकापुर तहसील के धानोरा खेत परिसर में मंगलवार की दोपहर 12 बजे के आसपास उजागर हुई. जिसके चलते पूरे परिसर में जबरदस्त सनसनी व्याप्त हो गई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक घनश्याम भूतडा के बेटे का शेगांव के एक कॉलेज में एडमिशन हेतु चयन हुआ था. ऐसे में इसे लेकर पूछताछ करने हेतु सुटाला गांव निवासी एक शिक्षक के यहां जाने की बात कहकर घनश्याम भूतडा विगत 2 अगस्त को सुबह 8 बजे अपने घर से बाहर निकले थे. जिसके बाद से उनका कहीं कोई अतापता नहीं चल पाया था. ऐसे में घनश्याम भूतडा की गुमशुदगी को लेकर उनके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. अभी घनश्याम भूतडा की हर ओर तलाश चल ही रही थी कि, मलकापुर तहसील के धानोरा खेत परिसर में राष्ट्रीय महामार्ग से सटे संजय पाटिल के खेत स्थित कुएं से भूतडा का शव बरामद हुआ. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने पंचनामा करते हुए शव को कुएं से बाहर निकाला, तो घनश्याम भूतडा के हाथ-पांव बंधी हुई अवस्था में पाए गए. जिससे स्पष्ट हो गया कि, घनश्याम भूतडा की निर्ममतापूर्वक हत्या हुई है और अज्ञात आरोपियों ने घनश्याम भूतडा की हत्या करने के बाद सबूत नष्ट करने के लिए उन्हें हाथ-पांव बांधकर कुएं के पानी में फेंक दिया था. ऐसे में मलकापुर ग्रामीण पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.

Back to top button