भीषण हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत
तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर

अकोला/दि.6- समिपस्थ बार्शीटाकली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक दुखद सड़क दुर्घटना में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. घटना अकोला-मंगरूलपीर रोड पर पिंजर फाटे के पास हुई, जहाँ पिकअप ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था. मृतकों की पहचान रमेश हरिभाऊ सिरसाट (60) और उनके बेटे उमेश रमेश सिरसाट (32) के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार, पिकअप वाहन क्रमांक एमएच-30/5659 तेज गति से जा रहा था और उसने ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों पिता-पुत्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बार्शीटाकली पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद पिकअप का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस ने पिकअप क्रमांक एमएच-30/5659 को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश कर रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.





