‘उन’ चारों आरोपियों को तीन दिन का पीसीआर

महिला पुलिस सिपाही आशा धुले हत्याकांड का मामला

अमरावती/दि.6 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में पदस्थ रहनेवाली महिला पुलिस कर्मी आशा धुले हत्याकांड के मामले में अब तक आशा धुले के पति राहुल तायडे सहित राहुल की 29 वर्षीय विवाहित प्रेमिका तथा श्रेयस महल्ले, ओम शेकार व निखिल टिकले ऐसे पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. जिसमें से मुख्य आरोपी राहुल तायडे को न्यायिक हिरासत के तहत जेल रवाना कर दिया गया है. वहीं अन्य चार आरोपियों को गत रोज स्थानीय अदालत के सामने पेश किया गया. जहां से अदालत ने चारों आरोपियों को 8 अगस्त तक तीन दिन पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश जारी किया. ऐसे में आशा धुले हत्याकांड की मुख्य मास्टर माईंड रहनेवाली राहुल तायडे की प्रेमिका सहित आशा धुले को मौत के घाट उतारनेवाले श्रेयस महल्ले व ओम शेकार तथा इन दोनों आरोपियों को फरार होने में मदद करनेवाले निखिल टिकले से फ्रेजरपुरा पुलिस द्वारा बेहद कडाई के साथ पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि, महिला पुलिस सिपाही आशा धुले को दो नकाबपोश लोगों ने उसके गुरुकृपा कॉलोनी स्थित घर में घुसकर गला घोंटते हुए मौत के घाट उतार दिया था. पश्चात पुलिस ने इस मामले की तेजगति के साथ जांच करते हुए सबसे पहले आशा धुले के पति व एसआरपीएफ के पुलिस सिपाही राहुल तायडे को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही इस पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया था और फिर राहुल तायडे द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उसकी विवाहित प्रेमिका सहित आशा धुले को मौत के घाट उतारने वाले श्रेयस महल्ले व ओम शेकार तथा इन दोनों आरोपियों को फरार होने में मदद करनेवाले निखिल टिकले नामक आरोपियों को भी पकडा जा सका था.

Back to top button