जब सीएम फडणवीस को सीजेआई गवई ने मंच पर टोका

गलती बताने के साथ ही दुरुस्त करने के लिए कहा

नागपुर /दि.6- गत रोज स्थानीय दीक्षाभूमि परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में देश के मुख्य न्यायमूर्ति भूषण गवई व राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक साथ मंच पर उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में सीजेआई गवई ने सीएम फडणवीस को उनके भाषण के दौरान टोकते हुए उन्हें उनकी एक गलती बताई. साथ ही सीजेआई गवई ने सीएम फडणवीस को इशारा करते हुए उक्त गलती को दुरुस्त कर लेने का संकेत भी दिया.
दरअसल हुआ यह था कि, दीक्षाभूमि परिसर में डॉ. आंबेडकर कॉलेज के हीरक महोत्सवी कार्यक्रम में दिल्ली हाईकोर्ट के न्या. नितिन सांबरे भी उपस्थित थे. अपने संबोधन में मंचासीन अतिथियों के नामों का गौरवपूर्ण उल्लेख करने के साथ ही सीएम फडणवीस ने कहा कि, मंच के सामने बैठे दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नितिन सांबरे, यहीं पर सीजेआई गवई ने सीएम फडणवीस को टोका और जैसे ही सीएम फडणवीस ने सीजेआई गवई की ओर देखा, तो सीजेआई गवई न्या. नितिन सांबरे का उल्लेख वरिष्ठ न्यायमूर्ति के तौर पर करने का संकेत सीएम फडणवीस को दिया. जिसके बाद सीएम फडणवीस ने तुरंत अपनी गलती को सुधारते हुए न्या. नितिन सांबरे का उल्लेख वरिष्ठ न्यायमूर्ति नितिन सांबरे के तौर पर किया. इसके उपरांत जब सीजेआई गवई भाषण देणे हेतु उपस्थित हुए तो उन्होंने सीएम फडणवीस का उल्लेख महाराष्ट्र के कर्तव्यनिष्ठ मुख्यमंत्री के तौर पर किया.

Back to top button