गणेश मारोडकर ने युवा स्वाभिमान पार्टी छोडी

हॉकर्स की लडाई का निर्धार

अमरावती /दि.7 – युवा स्वाभिमान पार्टी प्रणित हॉकर्स युनियन अध्यक्ष गणेश मारोडकर ने युवा स्वाभिमान पार्टी को त्याग कर हॉकर्स के हित में स्वतंत्र झंडा थामने का निर्णय लिया. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो जारी कर किसी भी अन्य पार्टी में न जाने की बात स्पष्ट की. बता दे कि विगत कुछ दिनों से गणेश मारोडकर हॉकर्स के हित में अतिक्रमण कार्रवाई के खिलाफ आंदोलन कर रहे है. उन्होंने सैंकडो हॉकर्स के साथ मनपा में दस्तक देकर अतिक्रमण कार्रवाई रोकने की मांग की थी. जिसके बाद संत गाडगेबाबा समाधि मंदिर के पास मिठ भाकर आंदोलन किया. आंदोलन के बावजूद कार्रवाई शुरू करने से उन्होंने हल ही में कलेक्ट्रेट पर मोर्चा निकालकर प्रशासन का ध्यान केंद्रित किया था.
विगत 17 वर्षों से यह युवा स्वाभिमान के कार्यकर्ता गणेश मारोडकर ने मंगलवार की रात अचानक पार्टी को त्याग दिया. उन्होंने यह भी कहा कि उनका विधायक रवि राणा तथा पूर्व सांसद नवनीत राणा से बैर नहीं है, वे सदैव उनके मार्गदर्शन में रहेंगे. उन्होंने कहा कि हॉकर्स युनियन की लडाई में राणा दम्पति का समर्थन नहीं रहेगा, क्योंकि उन्होंने निगमायुक्त सौम्या शर्मा का विरोध करने की बजाय हॉकर्स के हित में किए जा रहे आंदोलन को बंद करने के आदेश दिए थे. इसलिए उन्होंने सैंकडो हॉकर्स को न्याय दिलाने के लिए युवा स्वाभिमान पार्टी का त्याग किया.

* पथ विक्रेताओं के लिए दूंगा जान
गणेश मारोडकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर युवा स्वाभिमान पार्टी छोडने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विधायक रवि राणा से किसी भी प्रकार का विवाद नहीं है, उनकी यह लडाई निरंतर जारी रहेगी, वे हॉकर्स के लिए ही जीएंगे और हॉकर्स के लिए जान देंगे.

 

Back to top button