भाईयों की कलाई पर सजेगी स्टाइलिश लुक की राखियां

बाजार में अलग- अलग लुक की राखियां

* रेंज व वैरायटी नयी, कीमतें वहीं
अमरावती/ दि. 7 -भाई बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन शनिवार, 9 अगस्त को पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जायेगा. इस निमित्त बाजार में रक्षाबंधन की खरीदारी के साथ राखियों की विविध वैरायटी बिक्री के लिए उपलब्ध हुई है. इस बार मोतियों की राखियों के साथ ज्वेलरी लुक देनेवाली ब्रासलेट व उस प्रकार की राखियों का अधिक क्रेझ दिखाई दे रहा है. राखियों का पारंपरिक रूप युवा वर्ग के लिए आउटडेटेड हो चुका है. स्टाइलिश लुक के साथ फैशनेबल, आकर्षक राखियों की मांग बढने लगी है. इस बार बाजार में राखियों की कीमत भले ही न बढी हो लेकिन रेंज के साथ वैरायटी पहले से अधिक उपलब्ध हुई है.
रक्षाबंधन पर अपने भाई की कलाई पर स्टाइलिश राखियों के साथ- साथ ज्वेलरी लुक, गिफ्ट हैम्पर और फैंसी डेकोरेशन का ट्रेंड इस बार के त्यौहार में देखने मिल रहा है. बाजार में अमेरिकन डायमंड, स्टोनवर्क, मेटल, सिल्वर वर्क, कुंदन वर्क और ब्रेसलेट जैसी डिजाइनर राखियां ग्राहकों को विशेषकर बहनों को आकर्षित कर रही है. साउंड, लाइटिंग, थ्रीडी और कार्टून थीम वाली राखियों के प्रति बच्चों का क्रेझ और भी दुगना हो चुका है. बच्चों में स्पाइडरमैन, डोरेमन, छोटा भीम, मोटू पतलू, फ्रोजन जैसी थीम वाली राखियां उन्हें खूब लुभा रही है. क्रिएटीव राखियों में रिसायकल सामग्री से तैयार की गई राखियां भी इस बार ग्राहकों को खूब लुभा रही है. जिसमें पर्यावरण पूरक धागे, हस्तनिर्मित डिजाइन और मिनिएचर आर्ट के साथ हैंडपेटेंड, बीडवर्क, टेराकोटा ऐरर फैब्रिक स्क्रैप्स से बनी राखियों की भी बाजार में डिमांड है.
* गिफ्ट हैम्पर की भी खरीदारी
राजापेठ पुलिस थाने के सामने स्थित आर्चिस गिफ्ट सेंटर की संचालिका ज्योति बंग ने बताया कि रक्षाबंधन का पर्व केवल बहन- भाई के प्रेम को नहीं दर्शाता बल्कि उनके रिश्ते में और मिठास भरता है. इस कारण अपने भाई को केवल स्टाइलिश राखी बांधकर उन्हें खुश करने के साथ ही उनका मुंह मीठा करने चॉकलेट्स, ड्रायफ्रूटस, नमकीन, कुकीज, ग्रीन टी और हेल्दी बार्स वाले गिफ्ट हैम्पर्स की भी जमकर खरीदारी की जा रही है. सिर्फ मिठाई की जगह अब शुगर फ्री चॉकलेट्स, डाइट स्नेक्स, मखाना और ऑर्गेनिक ड्रायफ्रूटस वाले हेल्दी गिफ्ट हैम्पर भी पसंद किए जा रहे हैं. इन हैम्पर्स की कीमतें 100 से 200 रूपए तक हैं. रंग- बिरंगे बॉक्स, रिबन और थीमैटिक सजावट के कारण ये गिफ्ट्स और भी आकर्षक नजर आने लगे है.
* स्पीड, रजिस्टर्ड डाक व साधारण डाक की सुविधा
डाक विभाग द्बारा पूरे देश में कहीं भी स्पीड, रजिस्टर्ड और साधारण डाक के जरिए राखी भेजने की सुविधा प्रदान की जाती है. डाक विभाग द्बारा बनाये गये राखी के लिफाफों में अगर राखी भेजी जाती है तो उसे भेजने में डाक विभाग प्राथमिकता दिखाता है. लेकिन इन दिनों डाक विभाग के सॉफ्ट वेयर अपडेशन के कारण डाक विभाग की यह सेवा चरमराई है. जिसके कारण कई भाईयों की कलाई इस रक्षाबंधन में सुनी रहने की संभावना है. विशेष यह है कि लिफाफे का वजन देखकर स्पीड, रजिस्टर्ड की कीमत निर्धारित हो रही है. जबकि साधारण डाक में भी वजन के आधार पर टिकट लगाने की सलाह दी जाती है.

* प्राइवेट कूरियर से सस्ती सेवा
प्राइवेट कूरियर सेवा महंगी होती है. इसलिए लाडली बहनों का रूझान डाक सेवा की और अधिक होता है. प्राइवेट कूरियर वाले की राखी का पार्सल ले जाने के लिए आना-कानी करने लगे है. रेलवे विभाग के डाक कार्यालय के सामने लगी कतारों में बातचीत करते कईयों ने बताया कि प्राइवेट कूरियर वाले राखी का लिफाफा देखकर उसे ले जाने की बात करते है. लेकिन संबंधित तक पहुंचाने की गारंटी लेने से इंकार करते है. अगर इस लिफाफे को किसी बॉक्स में दिया जाए और उनसे यह राखी नहीं बल्कि कुछ ओर है यह कहा जाए तो वे खुशी-खुशी ले जाने को तैयार हो जाते है. इस कारण बहनों के लिए यह भी ऑप्शन फेल साबित होने लगा है.

* लाडली बहनों के लिए डाकघर में ‘वॉटर प्रूफ’ लिफाफे
केन्द्र सरकार द्बारा अधिनस्थ डाक सेवा के माध्यम से विगत कुछ वर्षो से रक्षाबंधन के पावन पर्व पर लाडली बहनों के लिए विशेष रूप से लिफाफे तैयार किए जा रहे है. अब तक इन ‘रक्षाबंधन’ लिफाफों को साधे कागज से तैयार किया जाता था. लेकिन अब उसे बारिश के मौसम को देखते हुए इस साल वॉटर प्रुफ बनाया गया है. शनिवार 9 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन का पर्व बडे उत्साह के साथ मनाया जायेगा. भाई बहन के रिश्तों को दर्शानेवाले इस त्यौहार, इस त्यौहार में बहन दूर रहनेवाली अपने भाई को समय पर राखी पहुंचाने के लिए राखी भेजने की भाग दौड में रहती है. बहनें की इस भाग- दौड को देखते हुए रक्षाबंधन में बहनों की राखी पहचानकर उनके भाईयों को राखी पहुंचाने का काम तेजी से किया जा सके. इस उद्देश्य से रक्षाबंधन के लिए स्वतंत्र लिफाफों का निर्माण किया गया है. अन्यथा पहले बहनें साधे खाकी या फिर सफेद लिफाफे में अपने भाईयों को राखी भेजती थी. इन लिफाफों पर राखी से जुडी खूबसूरत छपाई की गई है. लिफाफे की कीमत 12 से 15 रूपए तक रखी गई है. पिछले वर्ष यह लिफाफे 12 रूपए में बिक रहे थे. कुछ स्थानों पर इसकी कीमत 10 रूपए तक रही.

Back to top button