3 वर्षीय बच्ची को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुडाया

वरूड के 2 साहसी युवकों का सराहनीय कार्य

वरूड /दि.7 -शहर के 2 साहसी युवकों ने बडनेरा रेलवे स्टेशन पर अहमदाबाद की 3 वर्षीय छोटी बच्ची का अपहरण करके ले जा रहे आरोपी को रंगेहाथ पकडकर रेलवे पुलिस ने ताबे में लिया. इस घटना से रेलवे पुलिस सहित सभी ओर से उन दोनों साहसी युवकों का अभिनंदन किया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरूड शहर के विद्यार्थी परिषद के 10 युवक शिक्षण प्राप्त करने के लिए नांदगांव खंडेश्वर गए थे. वापस की यात्रा में ये सभी युवक 3 अगस्त को शाम 5 बजे के दौरान नांदगांव खंडेश्वर से बडनेरा रेलवे पर पहुंचकर वेटिंग हॉल में बैठे थे. इस अवसर पर उनमे के दैविक संजय खंडेलवाल और यज्ञेश प्रशांत यावलकर यह तीनों बडनेरा से वरूड जाने के लिए टिकट निकालने गए थे. तब अहमदाबाद का एक व्यक्ति उनके पास दौडकर आया और उनसे कहने लगा कि मेरी 3 वर्षीय बच्ची का एक व्यक्ति अपहरण करके ले जा हा है. कृपया बच्ची को बचाने में मेरी सहायता कीजिए.
इसी दौरान दैविक खंडेलवाल व यज्ञेश यावलकर इन दोनों साहसी युवकों ने उस अज्ञात अपहरण करने वाले को पकडकर उसके साथ दो-दो हाथ करना शुरू कर दिया. इस अवसर पर अपहरणकर्ता रेलवे लाईन से भागकर जाते समय उसे फिर से पकडकर उसके ताबे से बच्ची को छुडवाया तथा पालक के स्वाधीन करते हुए उस अपहरणकर्ता को रेलवे पुलिस के सुपुर्द किया. इस अवसर पर रेलवे पुलिस ने दोनों युवकों के साहस की प्रशंसा की. बच्ची के पिता ने दोनों के प्रति आभार माना. दैविक और यज्ञेश के इस साहस केे कारण बच्ची अगवा होने से बच गई. उनका सभी ने अभिनंदन किया है.

Back to top button