नवसारी में पुलिस ने बाईक सवार के पास पकडा 10 किलो गांजा
क्राईम ब्रांच युनिट-1 की कार्रवाई

* आरोपी गिरफ्तार बाईक समेत कुल 3.8 लाख रुपए का माल जब्त
अमरावती /दि.7- क्राईम ब्रांच युनिट-1 के दल ने मिली जानकारी के आधार पर ऑर्चिड इंटरनेशनल स्कूल के पास गुलीस्ता नगर के एक 31 वर्षीय युवक को दुपहिया पर गांजा ले जाते हुए गिरफ्तार कर लिया. इस युवक के पास से 9 किलो 980 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. जिसकी किमत 2 लाख 46 हजार 625 रुपए बताई जाती है. पुलिस ने आरोपी की दुपहिया भी जब्त कर ली है. गिरफ्तार आरोपी का नाम आरीफ बेग हातम बेग है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया द्बारा मादक पदार्थ की तस्करी और बिक्री करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश देने के बाद पुलिस रिकॉर्ड के सभी आरोपियों पर नजर रख रही है. बुधवार 6 अगस्त की शाम क्राईम ब्रांच युनिट- 1 के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के दल को मिली जानकारी के आधार पर सहायक निरीक्षक मनीष वाकोडे, इमरान नाईकवडे, एएसआई अशोक वाटाने, युसूफ सौदागर, फिरोज खान, सतिश देशमुख, नाजीमोद्दीन सैय्यद, विकास गुडधे, सचिन भोयर, सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, रंजीत गावंडे, रूपेश काले, नरेश मोहरील, अलीमोद्दीन खतीब, किशोर खेंगरे, अशोक खंगार ने ऑर्चिड इंटरनेशनल स्कूल नवसारी के पास जाल बिछाकर होंडा शाईन दुपहिया पर सवार आरिफ बेग हातम बेग(31) को दबोचकर उसके पास रही स्कूल बैग की जांच की तब उसमें 9 किलो 980 ग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने एमएच 27/बीके 8106 क्रमांक की दुपहिया सहित गांजा जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अॅक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गाडगे नगर पुलिस के हवाले कर दिया है.





