मनपा की प्रारुप प्रभाग रचना का मसौदा हुआ तैयार

8 सदस्यीय समिति ने मसौदे पर किए हस्ताक्षर

* अब 25 अगस्त तक प्रारुप प्रभाग रचना का प्रस्ताव भेजा जाएगा नगर विकास विभाग को
* 3 सितं. को प्रकाशित होगी प्रारुप प्रभाग रचना, 8 सितंबर तक दर्ज कराए जा सकेंगे आपत्ति व आक्षेप
* 9 से 19 सितंबर तक आपत्तियों पर जिलाधीश के समक्ष होगी सुनवाई
* 22 सितंबर तक तय होगी अंतिम प्रभाग रचना, 13 अक्तूबर तक होगी घोषणा
* दीपावली निपटने के बाद दिसंबर माह में मनपा के चुनाव होने की संभावना
अमरावती/दि.7 – राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव हेतु तय की किए गए टाईम टेबल में ‘ड’ वर्ग की महानगर पालिकाओं के लिए प्रारुप प्रभाग रचना तैयार उसका मसौदा तैयार करते हुए उसे लेकर प्राप्त आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई कर प्रारुप प्रभाग रचना का प्रस्ताव पेश करने के लिए 1 से 7 अगस्त तक समय तय किया गया था. जिसके चलते अमरावती मनपा प्रशासन द्वारा आज 7 अगस्त को अपना प्रारुप प्रभाग रचना का प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेज दिया गया है, ऐसी जानकारी सामने आई है. वहीं अब नगर विकास विभाग द्वारा आगामी 25 अगस्त तक यह प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजा जाएगा. जिसके उपरांत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 1 सितंबर तक अमरावती मनपा की प्रारुप प्रभाग रचना को मान्यता प्रदान की जाएगी और फिर प्रारुप प्रभाग रचना घोषित होगी. ऐसे में अब अमरावती मनपा की प्रभाग रचना को लेकर अच्छी-खासी उत्सुकता देखी जा रही है.
बता दें कि, अमरावती मनपा के पिछले सदन का कार्यकाल 8 मार्च 2022 को खत्म हुआ था. उस समय कोविड की महामारी का दौर जारी रहने और आगे चलकर ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर होने के चलते अमरावती मनपा सहित सभी स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव अधर में लटक गए थे और तब से सभी स्थानीय स्वायत्त निकायों में प्रशासक राज चल रहा है. जिसमें अमरावती मनपा का भी समावेश है. ऐसे में स्वायत्त निकायों के चुनाव जल्द से जल्द कराने के लिए भी सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर हुई थी. जिस पर विगत मई माह में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आगामी 4 माह के भीतर राज्य के सभी स्थानीय स्वायत्त निकायों में चुनाव करवाने का आदेश जारी किया था. जिसके चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रभाग रचना के काम से संबंधित टाईम टेबल विगत जून माह में ही जारी कर दिया था. जिसमें ‘ड’ वर्ग की महानगर पालिकाओं को प्रारुप प्रभाग रचना का प्रस्ताव तैयार करते हुए उक्त प्रस्ताव को 1 से 7 अगस्त तक नगर विकास विभाग के जरिए राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष पेश करने का निर्देश जारी किया गया था. ऐसे में अमरावती मनपा प्रशासन ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तमाम आवश्यक कामों को पूरा करते हुए आज गुरुवार 7 अगस्त को प्रारुप प्रभाग रचना का प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेज दिया है. जहां से इस प्रस्ताव को मंजूरी व मान्यता हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के पास आगामी 13 से 25 अगस्त तक भेज दिया जाएगा और फिर आगामी 1 सितंबर तक राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी व मान्यता देते हुए अमरावती महानगर पालिका की प्रारुप प्रभाग रचना घोषित की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अमरावती मनपा की ओर से पेश की गई प्रारुप प्रभाग रचना को मान्यता मिलने के बाद इस पर 3 से 8 सितंबर तक आपत्ति व आक्षेप मंगवाए जाएंगे. जिन पर 9 से 18 सितंबर तक जिलाधीश अथवा उनकी ओर से प्राधिकृत अधिकारी द्वारा सुनवाई की जाएगी और फिर 19 से 22 सितंबर तक अंतिम प्रभाग रचना को नगर विकास विभाग के पास प्रस्तुत किया जाएगा. जिसे नगर विकास विभाग द्वारा 23 से 29 सितंबर तक राज्य निर्वाचन आयोग के पास पेश किया जाएगा और फिर 9 से 13 अक्तूबर के बीच राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा अंतिम प्रभाग रचना को अधिसूचना के जरिए प्रकाशित किया जाएगा.
* आयुक्त सहित 8 सदस्यीय समिति ने तैयार किया है प्रस्ताव
इस संदर्भ में मनपा के निर्वाचन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रारुप प्रभाग रचना को तय करने हेतु मनपा आयुक्त व प्रशासक सौम्या शर्मा चांडक की अध्यक्षता के तहत 8 सदस्यीय समिति का गठन किया गया था. जिसमें आयुक्त सहित अतिरिक्त आयुक्त, उपायुक्त, नगर रचना अधिकारी, अनुरेखक, आईटी एक्सपर्ट अधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी का समावेश किया गया था. इस समिति को जनगणना की जानकारी संकलित करने, प्रत्यक्ष स्थल निरीक्षण करने, नक्शे तैयार करने व प्रभागों की चतुर्सीमा तय करने का जिम्मा सौंपा गया था और इस समिति ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तय टाईम टेबल के मुताबिक अपने सभी काम पूरे करते हुए आज गुरुवार 7 अगस्त को प्रारुप प्रभाग रचना के मसौदे पर हस्ताक्षर करने के साथ ही प्रारुप प्रभाग रचना के प्रस्ताव को नगर विकास विभाग के जरिए राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दिया है.
* पिछली बार की तरह 87 सदस्यीय सदन हेतु रहेंगे 22 प्रभाग
मिली जानकारी के मुताबिक अमरावती मनपा में वर्ष 2017 की तरह सदस्य संख्या 87 ही रहेगी और चूंकि वर्ष 2017 की तरह इस बार भी मनपा चुनाव के लिए 4 सदस्यीय प्रभाग पद्धति को मंजूरी दी गई है. ऐसे में प्रभागों की संख्या भी 22 ही रहेगी. जिसमें से 21 प्रभागों से 4-4 सदस्य चुने जाएंगे. वहीं एक प्रभाग तीन सदस्यीय रहेगा. प्रभाग रचना का प्रारंभ मनपा क्षेत्र के पूर्व व दक्षिण दिशा की ओर से होगा तथा प्रभाग क्रमांकों की संख्या चढते क्रम में उत्तर व पश्चिम दिशा की ओर जाएगी. इसके साथ ही प्रत्येक प्रभाग में कम से कम 26 हजार व अधिक से अधिक 32,800 मतदाताओं का समावेश रहेगा, ऐसी जानकारी मनपा सूत्रों के जरिए प्राप्त हुई है.
* मनपा चुनाव के लिए लगेंगे साढे 4 हजार कर्मचारी
– सरकारी कार्यालयों व शालाओं को मनुष्यबल हेतु भेजे गए पत्र
इसके साथ ही यह जानकारी भी सामने आई है कि, मनपा के आगामी चुनाव हेतु निर्वाचन संबंधी कामों के लिए करीब साढे 4 से 5 हजार अधिकारियों व कर्मचारियों की जरुरत पडेगी. जिसके चलते मनपा के निर्वाचन विभाग ने सभी सरकारी कार्यालयों एवं शालाओं को इस संदर्भ में पत्र भी लिखा है और चुनाव संबंधी कामों के लिए आवश्यक मनुष्यबल उपलब्ध कराए जाने हेतु कहा गया है.
निर्वाचन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मनपा के आगामी चुनाव हेतु अमरावती मनपा क्षेत्र में लगभग 800 से 900 मतदान केंद्र रहेंगे. जहां पर दिनभर चलनेवाली मतदान प्रक्रिया के साथ ही अन्य आवश्यक कामों को निपटाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी, इस हेतु लगभग साढे 4 से 5 हजार मनुष्यबल की जरुरत पडेगी. जिन्हें पहले से ही चुनाव संबंधी कामों का प्रशिक्षण भी देना पडेगा. ऐसे में मनपा के निर्वाचन विभाग ने चुनावी अधिसूचना घोषित होने से पहले ही आवश्यक मनुष्यबल हेतु सभी सरकारी कार्यालयों व शालाओं के नाम पत्र जारी करते हुए मनुष्यबल की मांग की है. ताकि आवश्यक अधिकारियों व कर्मचारियों का चयन करते हुए उन्हें चुनाव संबंधी कामों का प्रशिक्षण देते हुए निर्वाचन प्रक्रिया के कामों हेतु पहले से तैयार किया जा सके.

Back to top button