राहुल तायडे दूसरी बार एमसीआर के तहत जेल रवाना
फ्रेजरपुरा पुलिस ने अदालत से मांगी थी पीसीआर की अनुमति

* शेष 4 आरोपियों के साथ बिठाकर पूछताछ की बताई थी जरुरत
* राहुल और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच हुई वॉट्सएप चैट भी खंगाली जा रही
* महिला पुलिस कर्मी आशा धुले हत्याकांड में सरगर्मी से चल रही जांच-पडताल
अमरावती /दि.7- स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में पदस्थ रहनेवाली महिला पुलिस कर्मी आशा धुले (तायडे) की हत्या के मामले में धरे गए उसके ही पति व एसआरपीएफ के पुलिस कर्मी राहुल तायडे को विगत दिनों अदालत में एमसीआर के तहत जेल रवाना कर दिया था. इसी बीच फ्रेजरपुरा पुलिस ने आशा धुले हत्याकांड में लिप्त रहनेवाले 4 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करते हुए पुलिस कस्टडी रिमांड में लिया. जिसके चलते फ्रेजरपुरा पुलिस ने राहुल तायडे को एक बार फिर सेंट्रल जेल से अदालत लाकर जज के सामने पेश किया और मामले के अन्य 4 आरोपियों के साथ बिठाकर पूछताछ करने हेतु उसे दुबारा पुलिस कस्टडी रिमांड में दिए जाने की मांग रखी. परंतु अदालत ने जहां 4 अन्य आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड में देना मंजूर किया, वहीं राहुल तायडे को पीसीआर में देने से मना करते हुए उसे दुबारा एमसीआर के तहत जेल भेज दिया.
इसे लेकर मिली जानकारी के मुताबिक आशा धुले हत्याकांड के मुख्य आरोपी राहुल तायडे को सेंट्रल जेल से निकालकर अदालत के सामने प्रस्तुत करते हुए पुलिस ने यह तर्क रखा कि, चूंकि अब इस हत्याकांड में शामिल राहुल तायडे के साथ ही उसकी विवाहित प्रेमिका सहित हत्याकांड को अंजाम देनेवाले श्रेयस महल्ले व ओम शेकार तथा इन दोनों आरोपियों को फरार होने में मदद करनेवाले निखिल टिकले को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसे में अब इन पांचों को एक साथ एक-दूसरे के आमने-सामने बिठाकर उनसे इस पूरी घटना के बारे में पूछताछ करते हुए सिलसिलेवार जानकारी लेना आवश्यक है. ताकि आशा धुले हत्याकांड में हर एक आरोपी की भूमिका को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सके. परंतु अदालत ने फ्रेजरपुरा पुलिस की इस दलिल को खारिज करते हुए राहुल तायडे को न्यायिक हिरासत के तहत जेल में ही रखने का आदेश जारी किया और पुलिस को यह निर्देश भी दिया कि, इससे पहले पीसीआर में रह चुके राहुल तायडे द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के आधार पर ही इस वक्त पुलिस हिरासत में रहनेवाले चारों आरोपियों के पूछताछ करते हुए आशा धुले हत्याकांड के बारे में जानकारी हासिल की जाए.
* पुलिस खंगाल रही राहुल व उसकी प्रेमिका की वॉटस्एप चैट
– राहुल ने अपने सभी वॉटस्एप मेसेज डीलिट कर इंटरनेट सर्च हिस्ट्री को कर दिया था साफ
इसी बीच यह जानकारी भी सामने आई कि, अब फ्रेजरपुरा पुलिस द्वारा आशा धुले हत्याकांड के मुख्य आरोपी राहुल तायडे और उसकी प्रेमिका के बीच हुई वॉटस्एप चैटींग को भी खंगाला जा रहा है. लेकिन पता चला है कि, आशा धुले हत्याकांड में अपना नाम आते ही गिरफ्तारी से पहले राहुल तायडे ने अपने व अपनी प्रेमिका के मोबाइल फोन से सभी वॉटस्एप मेसेज डिलिट करते हुए, इंटरनेट सर्ज हिस्ट्री को भी साफ कर दिया था. ऐसे में अब पुलिस ने इसे रिकवर करने के प्रयास करने शुरू कर दिए हैं. जिसके लिए साइबर पुलिस स्टेशन और फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की मदद ली जा रही है. इसके साथ ही यह भी पता चला है कि, राहुल तायडे ने अपने कुछ सोशल मीडिया अकाउंट भी डिलीट किए है और कुछ अकाउंट को ब्लॉक व हाईड भी किया है. इसे लेकर भी पुलिस द्वारा आवश्यक जांच-पडताल की जा रही है. इसके साथ ही राहुल तायडे और उसकी विवाहित प्रेमिका के बीच मोबाइल फोन पर अक्सर ही होनेवाली बातचीत का पता लगाने के लिए दोनों के मोबाइल कॉल डेटा रिकॉर्ड (सीडीआर) भी निकाले जा रहे है. जिसके जरिए राहुल तायडे व उसकी प्रेमिका सहित अन्य आरोपियों के बीच हुई बातचीत का भी पता लगाया जा सकेगा.
विशेष उल्लेखनीय यह है कि, इस पूरे मामले पर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया द्वारा विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है तथा उन्होंने पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे को इस हत्याकांड की जांच पर विशेष ध्यान केंद्रीत करने हेतु कहा है. जिनके नेतृत्व में एसीबी कैलाश पुंडकर व थानेदार रोशन शिरसाट द्वारा बडी तेजी के साथ मामले की जांच-पडताल की जा रही है.
बता दें कि, विगत 1 अगस्त को शाम 5:30 से 6:00 बजे के बीच, पुलिस अंमलदार आशा धुले की उसके पति राहुल तायडे ने अपने दो साथियों की सहायता से हत्या करवाई थी. पत्नी के हत्या के आरोप में राहुल तायडे को 2 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. अगले दिन उसकी विवाहित प्रेमिका सहित आशा धुले को गला घोंटकर मारनेवाले श्रेयस महल्ले और ओम शेकार तथा इन दोनों आरोपियों को फरार होने में सहायता करनेवाले निखिल टिकले को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें से राहुल तायडे फिलहाल न्यायिक हिरासत में है, जबकि अन्य चार आरोपी 8 अगस्त तक पुलिस हिरासत में हैं. इस मामले में सबसे पहले धरे गए राहुल तायडे को अदालत ने इससे पहले 4 अगस्त को ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. लेकिन चूंकि वह घटना का मास्टरमाइंड था, इसलिए फ्रेजरपुरा पुलिस ने उसे फिर से पुलिस रिमांड मिलने के लिए जेएमएफसी के समक्ष अनुरोध दायर किया था, परंतु अदालत ने उसे अस्वीकार करते हुए पुलिस को उसे रिमांड पर लेने के लिए सत्र न्यायालय जाने का निर्देश दिया. तदनुसार, 7 अगस्त को फ्रेजरपुरा पुलिस उसे फिर से पुलिस रिमांड पर देने का अनुरोध सत्र न्यायालय से किया. परंतु सत्र न्यायालय ने भी पुलिस के इस अनुरोध को ठुकरा दिया. जिसके चलते राहुल तायडे को एक बार फिर एमसीआर के तहत जेल रवाना कर दिया गया.





