कुरैशी समाजबंधुओं की हडताल अब भी जारी
अमरावती जमीयतुल कुरैश ने किया ऐलान

अमरावती/दि.7 – गत रोज राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के हवाले से यह दावा करनेवाली खबर सामने आई थी कि, विगत कुछ दिनों से चल रही अपनी हडताल को कुरैशी समाजबंधुओं द्वारा खत्म करने का निर्णय लिया गया है. परंतु अब अमरावती जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष मोहम्मद आगाज कुरैशी ने उस खबर को पूरी तरह से गलत व निराधार बताते हुए स्पष्टीकरण जारी किया है कि, कुरैशी बिरादरी की हडताल अब भी बदस्तुर जारी है और हडताल को खत्म करने के बारे में फिलहाल कोई फैसला कुरैशी समाज के व्यापारियों द्वारा नहीं लिया गया है.
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में जमीयतुल कुरैश के शहराध्यक्ष मो. आगाज कुरैशी ने उपरोक्त स्पष्टीकरण जारी करने के साथ ही कुरैशी समाज के व्यापारियों से एकजुटता का आवाहन करते हुए कहा कि, कुरैशी समाज के व्यापारियों तथा मवेशियों की ढुलाई करनेवाले किसानों ने किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. कुरैशी समाज की ओर से उठाए गए मुद्दे पर महाराष्ट्र के किसान संगठनों की ओर से भी पूरा साथ और सहयोग मिल रहा है.





