पानी में डूबने से युवक की मौत

बडनेरा थाना क्षेत्र के पोदार शाला के पास की घटना

अमरावती/दि.7 –तैरते न आने के बावजूद कुए में कुदकर तैरने का प्रयास करनेवाले एक 25 वर्षीय युवक की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई. यह घटना बडनेरा थाना क्षेत्र के अमरावती रोड स्थित नरखेड लाइन के पास की पोदार स्कूल के पास घटित हुई. मृतक युवक का नाम बडनेरा जुनी बस्ती के उस्मानिया कॉलोनी निवासी अब्दुल नाजीम साहील अब्दुल सादीक (25) है.
जानकारी के मुताबिक मृतक अब्दुल नाजीम हर दिन की तरह बुधवार 6 अगस्त को दोपहर 1 बजे के दौरान जुनी बस्ती स्थित अपने घर से बाहर निकला था. लेकिन वह रात तक घर न लौटने से उसकी परिसर में तलाश की गई. लेकिन उसका कही पता नहीं चला. उसी परिसर के एक बकरी चरानेवाले नाबालिग युवक ने कहा कि अब्दुल नाजीम यह अपने कुछ दोस्तों के साथ तैरने के लिए पोदार स्कूल के पीछे स्थित कुए पर गया था. तब बकरी चरानेवाला संबंधित युवक वहां खडा था. उसके सामने ही अब्दुल नाजीम ने कुएं में छलांग मारी थी. तैरते न आने के कारण अब्दुल नाजीम की पानी में डुबने से मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद बडनेरा पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा और रात के अंधेरे में अग्निशमन दल की सहायता से मृतक युवक का शव कुएं से बाहर निकाला गया. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. बडनेरा पुलिस ने अब्दुल शफीक अब्दुल खालीक (30) की शिकायत पर आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button