गद्दार की बातों पर क्या ध्यान देना
उद्धव ठाकरे ने फिर साधा शिंदे पर निशाना

* कहा – शिंदे इतने बडे नहीं कि, उन्हें जवाब दिया जाए
नई दिल्ली/दि.7 – गद्दार हर हाल में गद्दार ही होता है और उसकी बातों का कोई मोल भी नहीं होता. साथ ही एकनाथ शिंदे इतने बडे भी नहीं हुए है कि, हम उनकी बातों का जवाब देने लगे, इस आशय के शब्दो में शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज एक बार फिर शिंदे गुट वाली शिवसेना के पार्टी प्रमुख व महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा.
बता दें कि, इस समय जहां एक ओर शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे दिल्ली के दौरे पर है, वहीं डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे भी इस वक्त दिल्ली में ही मौजूद है. इसे लेकर भी उद्धव ठाकरे ने डेप्युटी सीएम शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि, शिंदे संभवत: अपने मालिकों से मिलने के लिए दिल्ली आए होंगे. वहीं इंडी गठबंधन की बैठक में शामिल होने पहुंचे उद्धव ठाकरे से जब यह सवाल पूछा गया कि, क्या वे राज ठाकरे को भी इंडी अलायंस में शामिल करेंगे, तो उद्धव ठाकरे का कहना रहा कि, मनसे और शिवसेना उबाठा की युति के बारे में निर्णय लेने के लिए हम दोनों भाई ही पूरी तरह से सक्षम है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, इंडी गठबंधन की ओर से भी उनके सामने राज ठाकरे को अपने अलायंस में बुलाने की कोई शर्त नहीं रखी गई है. इसके अलावा उद्धव ठाकरे ने निकाय चुनाव में वीवीपैट का प्रयोग नहीं करने के संदर्भ में निर्वाचन आयोग द्वारा लिए गए फैसले की खिल्ली उडाते हुए कहा कि, यदि ऐसा है तो फिर मतदान कराए जाने की भी कोई जरुरत नहीं है. इसकी बजाए सीधे-सीधे चुनाव परिणाम ही घोषित कर दिया जाना चाहिए. क्योंकि मतदाता को यह तो पता ही नहीं चलनेवाला है कि, आखिर उसका वोट किसे जा रहा है.
* सभी मोर्चो पर असफल साबित हुई है मोदी सरकार
इस समय उद्धव ठाकरे ने मीडिया के साथ बातचीत में यह भी कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार प्रत्येक क्षेत्र में और हर मोर्चे पर नाकाम व असफल साबित हुई है. साथ ही प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, विदेश मंत्री व गृह मंत्री द्वारा देश के लिए नहीं, बल्कि भाजपा के लिए काम किया जा रहा है और अब मोदी सरकार के पास सत्ता में बने रहने की कोई नैतिकता नहीं है.

* दिल्ली में चल रहे संसद के पावस सत्र के बीच आज दिल्ली पहुंचे शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इंडी गठबंधन की बैठक के पहले अपनी पार्टी के सांसदों की बैठक में शामिल होते हुए उन्हें महत्वपूर्ण निर्देश दिए और कहा कि, जनता से संबंधित प्रश्नों को लेकर सरकार को जमकर आडेहाथ लिया जाए. दिल्ली में पार्टी के सांसद संजय राऊत के निवासस्थान पर आयोजित शिवसेना सांसदों की बैठक में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे तथा पार्टी प्रवक्ता व सांसद संजय राऊत के साथ ही शिवसेना के लोकसभा व राज्यसभा सांसद भी उपस्थित थे.

* शरद पवार के निवास पर सपरिवार पहुंचे उद्धव
इस समय तीन दिनों के लिए दिल्ली के दौरे पर रहनेवाले शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शरद पवार गुट वाली राकांपा के मुखिया शरद पवार के दिल्ली स्थित निवासस्थान पर भी सपरिवार भेंट दी. इस समय उद्धव ठाकरे के साथ उनकी पत्नी रश्मी ठाकरे तथा बेटे व विधायक आदित्य ठाकरे भी उपस्थित थे. साथ ही शरद परिवार के निवासस्थान पर सांसद सुप्रीया सुले, संजय राऊत, फौजिया खान, अमोल कोल्हे, संजय दिना पाटिल, नीलेश लंके, भास्कर भगरे, धैर्यशील मोहिते पाटिल, बजरंग सोनवने तथा विधायक मिलिंद नार्वेकर व सलिल देशमुख भी उपस्थित थे. इस भेंट व मुलाकात के फोटो खुद शरद पवार ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा करते हुए अपने निवासस्थान पर उद्धव ठाकरे का सपरिवार आगमन होने की जानकारी दी.
* राहुल गांधी ने फोन कर दिया भोजन का आमंत्रण
बता दें कि, आज 7 अगस्त को दिल्ली में इंडी गठबंधन की बैठक आयोजित है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए उद्धव ठाकरे सपरिवार दिल्ली के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के सांसद तथा लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इंडी गठबंधन की बैठक के बाद उद्धव ठाकरे को भोजन हेतु सपरिवार अपने आवास पर आमंत्रित किया है. जिसके चलते उद्धव ठाकरे आज शाम अपनी पत्नी व बेटे के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निवासस्थान पर स्नेहभोज हेतु पहुचेंगे.





