डाका डालने की तैयारी कर रहे 5 आरोपी धरे गए, 2 फरार
पकडे गए आरोपियों में 2 नाबालिगों का भी समावेश

* चोरी के 2 मामले हुए उजागर, फरार आरोपियों की तलाश जारी
अमरावती/दि.7 – शहर पुलिस की अपराध शाखा यूनिट-2 के दल ने नया बाईपास रोड पर वडरपुरा की ओर आनेवाले कच्चे रास्ते पर वहां से आने-जानेवाली किसी कार को रुकवाकर डाका डालने की तैयारी में रहनेवाले एक गिरोह को छापामार कार्रवाई करते हुए पकडा. इस समय गिरोह में शामिल 7 लोगों में से 5 आरोपी पुलिस के हाथ लग गए. जिनमें 2 नाबालिगों का भी समावेश है. वहीं 2 अन्य आरोपी अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले. जिनकी अब पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है. साथ ही पकडे गए आरोपियों के जरिए 2 जबरिया चोरी के मामलो को लेकर भी जानकारी मिली.
इस संदर्भ में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पकडे गए आरोपियों में राहुल गौतम श्रीराम (22, सिद्धार्थ नगर), शेख सुफियान शेख इलियाज (40, गजानन नगर) व यश उर्फ चारु चरणदास मेश्राम (30, सिद्धार्थ नगर) सहित 2 नाबालिग शामिल है. इसमें से राहुल श्रीरामे राडा गैंग का मुखिया है. जिसे 5 मई 2024 को पुलिस आयुक्त के आदेश पर एमपीडीए के तहत एक साल के लिए जेल में स्थानबद्ध किया गया था और वह इसी वषर 4 मई 2025 को जेल से छुटकर बाहर आया. वहीं राहुल श्रीरामे की जेल में रहते समय शेख सुफियान के साथ जान-पहचान हुई थी. जो उस समय से ही अपने साथिदारों सहित नाबालिगों को अपने साथ लेकर चोरी करने का काम किया करता था. इसके अलावा यश उर्फ चारु मेश्राम भी पुलिस रिकॉर्ड पर रहनेवाला पेशेवर अपराधी है. ऐसे में इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अपराध शाखा यूनिट-2 के दल ने उनसे कडाई के साथ पूछताछ की तो उन्होंने राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एमआईडीसी परिसर स्थित मारोती शोरुम के पास तथा गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत युनिवर्सीटी से मार्डी रोड पर बजरंगबली मंदिर के पास जबरिया चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की. ऐसे में अपराध शाखा के दल ने दोनों नाबालिगों को रिमांड होम में भेजते हुए तीनों आरोपियों को फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले किया. जहां पर उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 310 (4) व 310 (5) तथा महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 135 व 142 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की गई है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व रमेश धुमाल, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा यूनिट-2 के पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में एपीआई महेश इंगोले व अमोल कडू, पीएसआई संजय वानखडे, पुलिस कर्मी बबलू येवतीकर, दीपक सुंदरकर, सुनील लासूरकर, गजानन ढेवले, आस्तिक देशमुख, मनोज ठोसर, जहीर शेख, संग्राम भोजने, गणेश शिंदे, नईम बेग, अतुल संभे, विशाल वाकपांजर, चेतन कराडे, योगेश पवार, राजीक रायलीवाले, सागर ठाकरे, राहुल ढेंगेकर, संदीप खंडारे, राहुल दुधे व चेतन शर्मा के पथक द्वारा की गई.





