युवती विचार मंच ने किया कोथरुड की घटना का निषेध

दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग

अमरावती/दि.7 – विगत 1 अगस्त को पुणे के कोथरुड परिसर में पिछडावर्गीय समाज से वास्ता रखनेवाली कुछ लडकियों के साथ पुलिस प्रशासन ने अमानवीय व्यवहार करते हुए, मारपीट व जातिवाचक गालिगलौज की. साथ उन दलित बच्चियों की शिकायत तक दर्ज नहीं की गई. यह सीधे-सीधे अन्याय व भेदभाव का मामला है. जिसके लिए संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ तुरंत कडी कार्रवाई की जानी चाहिए, इस आशय की मांग का ज्ञापन राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज युवती विचार मंच द्वारा जिलाधीश को सौंपा गया.
सौंपे गए ज्ञापन में इस घटना की स्वतंत्र व सघन जांच करने, पीडित बच्चियों को आवश्यक कानूनी व मानसिक सहायता देने तथा मामले की जांच पूरी होने तक संबंधित पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने की मांग भी उठाई गई. ज्ञापन सौंपते समय संगठन के संस्थापक अध्यक्ष अमर वानखडे, अध्यक्ष साक्षी पवार, उपाध्यक्ष मोनिका बोरालकर सहित सुखदा रेले, दीक्षा गहूकार, रेखा मानकर, राखी वानखडे व प्रमोद बोरालकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button