जिलाधीश ने किया सेंट्रल जेल का निरीक्षण
कारागार अभिविक्षक मंडल की बैठक ली गई

अमरावती /दि.7- जिलाधीश आशीष येरेकर की अध्यक्षता के तहत स्थानीय मध्यवर्ती कारागार में कारागार अभिविक्षक मंडल की त्रैमासिक सभा संपन्न हुई. इस समय जिलाधीश येरेकर ने कारागार के भितरी परिसर सहित सभी बैरोकों का मुआयना किया और जेल की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश भी जारी किए.
इस बैठक हेतु जिला शल्य चिकित्सक दिलीप सौंदले, कार्यकारी अभियंता गिरी, कारागार की अधीक्षक कीर्ति चिंतामणी, उपाधिक्षक प्रदीप इंगले सहित वरिष्ठ जेल अधिकारी, अंतर्गत सुरक्षा अधिकारी व मंडल जेल अधिकारी आदि उपस्थित थे. इस समय जिलाधीश ने मध्यवर्ती कारागार के पाक गृह, कारखाना, मूर्ति काम, सिलाई काम, बढई काम, लाँड्री, पैथॉलॉजी, ई-सेल, मुलाकात कक्ष, धान्य गोदाम, उपहार गृह, ग्रंथालय, रेडिओ कक्ष, ई-लाईब्ररी, मुक्त विद्यापीठ के अभ्यास केंद्र, वीडियो कॉन्फरंसिंग केंद्र, दवाखाना, महिला विभाग व अति सुरक्षा विभाग को भेंट देकर वहां की समस्याओं व दिक्कतो को जाना. साथ ही जिला नियोजन की निधि अंतर्गत शुरु रहनेवाले निर्माण कार्यो का जायजा भी लिया. इस समय जिलाधीश ने कहा कि, कारागार की सुरक्षा के लिए ई-बाईक, जनरेटर व सौर यंत्रणा की खरीदी हेतु यदि जेल प्रशासन द्वारा प्रस्ताव पेश किया जाता है, तो ऐसे कामों के लिए जिला नियोजन से निधि दी जाएगी. साथ ही साथ जिलाधीश येरेकर ने कारागार के पाक गृह का आधुनिकीकरण करने और नई गैस पाईप लाईन के लिए भी जिला नियोजन की निधि में से रकम दिए जाने की बात कही और जनरेटर की दुरुस्ती करने व सीसीटीवी यंत्रणा को जनरेटर से जोडने के बारे में सार्वजनिक लोकनिर्माण एवं विद्युत विभाग को आदेश दिए. इसके अलावा जिलाधीश ने सांस्कृतिक हॉल के लिए प्रोजेक्टर जैसी अत्याधुनिक सुविधा हेतु प्रस्ताव पेश करने का आदेश देते हुए, पुलिस विभाग को जेल की सुरक्षा के लिए पर्याप्त मनुष्यबल उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया.





