गुजरात व राजस्थान से धरे गए 4 साईबर ठगबाज
ग्रामीण साईबर सेल के हत्थे चढी अंतरराज्यीय टोली

अमरावती/दि.7- जिले के अंजनगांव सुर्जी थाना क्षेत्र में रहनेवाले एक व्यक्ति को टेलिग्राम एप पर ऑनलाइन जॉब करने की ऐवज में अच्छा-खासा पैसा कमाने का लालच दिखाते हुए उसके साथ 3 लाख 56 हजार रुपए की ऑनलाइन जालसाजी किए जाने को लेकर मिली शिकायत के आधार पर जांच करते हुए अमरावती ग्रामीण पुलिस की साईबर सेल ने साईबर फ्रॉड करनेवाली अंतरराज्यीय टोली के 4 सदस्यों को गुजरात व राजस्थान से पकडने में सफलता हासिल की है और इस टोली के सदस्य रहनेवाले 4 लोगों को गिरफ्तार कर अमरावती लाया गया है.
पकडे गए आरोपियों के नाम अंकित भगवंत बोरिया (27, उद्योग नगर, जि. जामनगर, गुजरात), दर्शन बलवंथाई रावल (34, रणजीत सागर रोड, जि. जामनगर, गुजरात), गुरविनसिंह मनमोहनसिंह खोकर (23, सुभाष चौक, रातनवाडा, जि. जोधपुर, राजस्थान) तथा भावेश इंद्रा गिरी (21, जोधपुर, राजस्थान) बताए गए है. साथ ही इन चारों आरोपियों से लगभग 4 लाख रुपए की क्रिप्टो करंसी भी जब्त की गई है. ऐसे में इस कार्रवाई को ग्रामीण साईबर सेल की बडी सफलता माना जा रहा है. क्योंकि यह बेहद क्लिष्ट स्वरुप वाला मामला था. जिसमें आरोपियों ने एक से अधिक बैंक अकाउंट का प्रयोग किया था. ऐसे में सभी बैंक अकाउंट की डिटेल्स प्राप्त करते हुए उसका तांत्रिक विश्लेषण किया और आरोपियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हुए मामले की जांच के लिए साईबर सेल के दल ने गुजरात व राजस्थान जैसे दो राज्यों का दौरा भी किया. जिसके बाद राजस्थान के जोधपुर से 2 व गुजरात के जामनगर से 2 ऐसे 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. वहीं इस मामले में और भी कुछ लोगों के लिप्त रहने की संभावना है. जिसे ध्यान में रखते हुए पकडे गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन तथा ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस पीआई किरण वानखडे व ग्रामीण साईबर सेल के पीआई गोपाल उपाध्याय के नेतृत्व में एपीआई विलास सानप, श्रेणी पीएसआई सुनील बनसोड, पोहेकां प्रवीण वानखडे, अजीत राठोड, सागर धापड, अश्विन यादव, सरिता चौधरी, पोकां रोशन लकडे, संदीप जुगनाके, पवन ढोके, पवन जाधव एवं अंजनगांव सुर्जी पुलिस स्टेशन के पीआई अनिल सावले व पोकां युवराज सोलंके द्वारा की गई है.





