खडकारीपुरा में गैस रिफलिंग करते समय तीन आरोपी गिरफ्तार

36 घरेलू और 13 कमर्शियल सिलेंडर समेत 3 रिफलिंग मशिन जब्त

* खोलापुरी गेट पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.7 –खोलापुरी गेट पुलिस के दल ने मिली जानकारी के आधार पर खरकाडीपुरा परिसर में छापा मारकर वहां चल रहे अवैध गैस रिफलिंग गोरखधंधे का पदाफाश करते हुए तीन आरोपियों को रंगेहाथ पकड लिया. उनके पास से 36 घरेलू और 13 कमर्शियल गैस सिलेंडर सहित तीन रिफलींग मशीन जब्त की है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम राहुल दिलीपराव गडलिंग (35), रूपेश ढोके (37) और एक अन्य है.
जानकारी के मुताबिक खोलापुरी गेट पुलिस को खरकाडीपुरा में अवैध गैस रिफलिंग का गोरखधंधा चलता रहने की जानकारी मिली थी. इस जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने खरकाडीपुरा परिसर में छापा मारकर राहुल गडलिंग, रूपेश ढोके और अन्य को गिरफ्तार कर लिया. घटनास्थल से घरेलू व कमर्शियल गैस सिलेेंडर का बडी संख्या में माल बरामद हुआ. कुल 49 गैस सिलेंडर और तीन रिफलिंग करनेवाली मशीन जब्त की गई है. मामले की जांच खरकाडीपुरा पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button