जिप शाला चांदूर रेलवे के विद्यार्थियों को पुस्तकों का वितरण

चांदूर रेलवे – चांदूर रेलवे की जिप शाला में कर्मचारी, लिपिक वर्गिय संगठना व जिप कर्मचारी युनियन की तरफ से हर वर्ष के मुताबिक विद्यार्थियों को शालेय साहित्य का वितरण किया गया. कार्यक्रम में शाला के मुख्याध्यापक डॉ. श्रीकांत देशमुख, चांदूर रेलवे पंस संगठना के विजय कोठाले, राजेश बगाडे, बाबाराव खडसे, शेख खलील, सुमित डेहणकर , लतिफ मिया, छज्जूभाई, अमित खुरसडे, सुषमा चव्हाण , सहदेव शेंडे, सदाशिव रत्नपारखी, पल्लवी देशपांडे, ब्रुकशिल्प वलके, ज्योती बावणे, श्रीकांत देशमुख, प्राजक्ता राउत, शिक्षिका मनीषा देशमुख, साधना देशमुख, सविता मलसणे, रूपाली सपाटे, प्रियंका येवतकर, बबिता सुरोसे, नितीन येवतकर, सय्यद कुमार अहमद, मनोहर लाल गवते, कुशल पाचपोर आदि उपस्थित थे.





