गजभिये दम्पति का मित्र मंडल ने लिया आशिर्वाद

अमरावती – मनपा के पूर्व नगर रचना अधिकारी तथा जायंटस ग्रुप ऑफ अमरावती के दो दफा अध्यक्ष रहनेवाले अशोकराव गलभिये और मनोरमा गजभिये दम्पति का डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल ने आशिर्वाद लिया. मनोरामाबाई गजभिये के जन्मदिन निमित्त यह उपक्रम व किशोर नगर निवासस्थान पर भेंट देकर सर्वप्रथम डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा का पूजन किया. पश्चात गजभिये दम्पति का शॉल व पुस्तक प्रदान कर सत्कार किया गया. इस अवसर पर डॉ. गोविंद कासट ने अशोक गजभिये के साथ हुए अनेक कार्यों की चर्चा की. लक्ष्मण तडस, विवेक सहस्त्रबुध्दे, दिलीप तडस आदि इस अवसर पर उपस्थित थे.





