कोयता लेकर दहशत मचा रहा आरोपी गिरफ्तार

अमरावती/दि.8 -नागपुरी गेट पुलिस के दल ने रतनगंज में एक व्यक्ति को हाथ में कोयता लेकर दहशत मचाते हुए गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम दलवीर सिंह रामप्रसाद है.
जानकारी के मुताबिक नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के अहमद अली के डीबी स्क्वॉड को जानकारी मिली थी की रतनगंज में एक व्यक्ति हाथ में कोयता लेकर परिसर में घुमता हुआ दहशत निर्माण कर रहा है. जानकारी के आधार पर थानेदार हनुमंत उरूलागोंडावार के मार्गदर्शन में डीबी क्वॉड के दल ने रतनगंज पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर कोयता जब्त कर लिया है. उसके खिलाफ आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.





