दो दुपहिया टकराए, तीन घायल

अकोला/दि.8 – शहर के व्यस्त गौरक्षण रोड पर स्थित गौशाला के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. दो दोपहिया वाहनों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना देर शाम की है जब गौरक्षण रोड पर वाहनों की आवाजाही काफी ज्यादा थी. अचानक तेज रफ्तार से आ रही दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और उन पर सवार लोग सड़क पर गिर पड़े. हादसे के बाद तुरंत ही स्थानीय नागरिक मदद के लिए आगे आए. हादसे में घायल हुए तीन लोगों को नागरिकों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया.

Back to top button