फिरौती प्रकरण में पांच पुलिस जवान निलंबित

एसपी नीलेश तांबे की कडी कार्रवाई

बुलढाणा/दि.8 – चिखली शहर में यातायात पुलिस द्बारा परप्रांत के वाहन चालकोंं से जबरदस्ती पैसों की वसूली किए जाने का मामला उजागर हुआ है. इस प्रकरण में चिखली पुलिस स्टेशन में बुलढाणा जिले के पांच पुलिस जवानों के खिलाफ फिरौती का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस प्रशासन की प्रतिमा को ठेस पहुंचानेवाली इस घटना को जिला पुलिस अधीक्षक निलेश तांबे ने गंभीरता से लेते हुए पांचो जवानों को निलंबित कर दिया है.इस कार्रवाई से जिला पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है. निलंबित किए गए जवानों के नाम अभय टेकाडे, गजानन भंडारी, विठ्ठल कालूसे, विजय आंधले और संदीप किरके हैं.
कर्नाटक राज्य के चल्लकेरे निवासी ताज अब्दुल रहमान (23) नामक युवक अकीब अरमान, शेख इब्राहिम और जुबेर अहमद के साथ एक कार में सवार होकर 5 अगस्त को मलकापुर की तरफ जा रहा था. चिखली- बुलढाणा मार्ग पर चिखली पुलिस स्टेशन और जिला यातायात शाखा के जवानों ने उसका वाहन रोका. वाहन के कागजपत्रों की जांच करने के बाद कार्रवाई टालने के लिए पुलिस ने डेढ हजार रुपए की मांग की. इसके मुताबिक ऑनलाइन तरीके से एक चाय विक्रेता के क्यूआर कोड पर 1500 रुपए जमा करने के बाद उसे छोड दिया गया. लेकिन कुछ दूरी पर फिर से महामार्ग पुलिस के तीन जवानों ने उसका वाहन रोका और वाहन में स्थित एयर राईफल के कारण मामला दर्ज करने की धमकी दी. तीनों जवानों ने 2 लाख रुपए फिरौती की मांग की. समझौते के बाद 50 हजार रुपए देना तय हुआ और यह रकम भी ऑनलाइन भरने के आदेश दिए. इन जवानों पर संदेह होने से ताज रहमान ने वाहन लेकर भागने का प्रयास किया. इस चक्कर में उसकी कार पलटने से वह घायल हो गया. इस प्रकरण को गंभीरता से लेकर जिला पुलिस अधीक्षक निलेश तांबे ने पांचो जवानों पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए. पश्चात उन्हें निलंबित कर दिया.

 

Back to top button