भव्य रोजगार सम्मेलन में मौजूद रहे रोहित पवार

अमरावती/दि.8- अमरावती शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार) द्बारा शुक्रवार 8 अगस्त को मोर्शी रोड स्थित संत ज्ञानेश्वर सांस्कृति भवन में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक भव्य रोजगार सम्मेलन का आयोजन किया गया था. आयोजक व शहर जिलाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख द्बारा आयोजित इस रोजगार सम्मेलन में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष शशिकांत शिंदे तथा प्रदेश महासचिव व विधायक रोहित पवार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. सम्मेलन में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे. इस सम्मेलन का युवकों ने लाभ उठाया.





