बेटा हो या बेटी, बच्चे दो ही अच्छे
जनसंख्या वृद्धि पर डेप्युटी सीएम अजीत पवार का कथन

पुणे/दि.8 – राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आज पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जनसंख्या वृद्धि के मुद्दे को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि, बेटा हो या बेटी, लेकिन बच्चे दो ही पैदा करने चाहिए और इसके लिए खुद नागरिकों ने अपनी जिम्मेदारी संभालनी चाहिए. इसके साथ ही तेजी के साथ बढती जनसंख्या को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने यह भी कहा कि, सरकार और प्रशासन द्वारा परिवार नियोजन के लिए तमाम आवश्यक कदम उठाए जा रहे है. परंतु यदि खुद नागरिक इसे लेकर सजग व सतर्क नहीं हुए तो साक्षात ब्रह्मदेव ही आकर जनसंख्या वृद्धि को नहीं रोक सकते.
इसके साथ ही डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने यह भी कहा कि, सरकार ने नगर पालिका, महानगर पालिका, जिला परिषद व पंचायत समिति के सदस्य पद का चुनाव लडने हेतु अधिकतम दो संतानों का नियम बनाया है. लेकिन सांसद व विधायक पद के चुनाव हेतु ऐसा कोई नियम नहीं है. यदि यह हमारे हाथ में रहा होता, तो दो से अधिक संतान रहनेवाले लोग चुनाव में खडे ही नहीं रह पाते. आगे चलकर कोई मौका मिलने पर इस बारे में विचार जरुर किया जाएगा.





