नागपुरी गेट पुलिस की ऐसी भी ‘फुल स्पीड’ कार्रवाई

पोक्सो मामले में 22 घंटे के भीतर चार्जशीट दाखिल

* शहर के इतिहास में पहली बार इतनी तेज रफ्तार जांच
* पंचनामा, गवाह-पुरावे व बयान का काम एक ही दिन में पूरा
अमरावती/दि.8 – विगत 6 अगस्त को शाम 5.30 बजे के आसपास नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घर से ट्युशन की ओर जा रही 11 वर्षीय बच्ची को अश्लील इशारे करते हुए उसके साथ छेडछाड किए जाने की घटना घटित हुई थी. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने आकाश श्रीकृष्ण आगम (30, सुकली वनारसी) नामक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही महज 24 घंटे के भीतर पंचनामे, गवाह-पुरावे व जज के सामने धारा 183 के तहत बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी करते हुए अदालत में आरोपी के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दी यानि अपराध दर्ज करने के बाद पुलिस को अदालत में चार्जशीट दाखिल करने हेतु मात्र 22 घंटे का समय लगा. यह नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन सहित अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के इतिहास में किसी भी मामले की जांच से लेकर चार्जशीट दाखिल करने का अपनी तरह का सबसे तेज व फुल स्पीड वाला मामला रहा.
बता दें कि, इस मामले में बच्ची के परिजनों की ओर से शिकायत मिलते ही नागपुरी गेट पुलिस ने बीएनएस की धारा 78 व 79 तथा पोक्सो एक्ट की धारा 12 की तहत कल रात 8 बजे आरोपी आकाश आगम को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद रात में ही घटनास्थल का पंचनामा करते हुए गवाह-पुरावे इकठ्ठा किए गए और जज के सामने धारा 183 के तहत गवाहों के बयान दर्ज करने की कार्रवाई भी की गई. जिसके बाद आज दोपहर पश्चात अदालत में इस मामले की चार्जशीट भी पेश कर दी गई. ऐसे में इस मामले में बेहद तेज रफ्तार के साथ जांच पूरी करनेवाले जांच अधिकारी प्रताप कुलथे की शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटिल एवं नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के थानेदार हनुमंत उरलागोंडावार ने प्रशंसा की है.

Back to top button