माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा द्वारा विएतनाम यात्रा का आयोजन

27 अक्तूबर को अमरावती से शुरु होगी यात्रा

* 6 नवंबर को यात्रियों की होगी वापसी
* संयोजक डॉ. सूर्यप्रकाश मालाणी की देखरेख में चल रही तैयारी
अमरावती/दि.9- स्थानीय माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा द्वारा समाज के नागरिकों हेतु विएतनाम यात्रा के तौर पर एक भव्य अंतर्राष्ट्रीय यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें शामिल होनेवाले समाजबंधुओं को विएतनाम की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व प्राकृतिक विविधताओं का सजीव अनुभव प्राप्त होगा. यह यात्रा आगामी 27 अक्तूबर को अमरावती से प्रारंभ होगी और 6 नवंबर को यात्रा में शामिल सभी समाजबंधुओं की अमरावती वापसी होगी. 10 दिन चलनेवाली इस यात्रा में शामिल होनेवाले समाजबंधुओं के लिए यात्रा के आयोजकों की ओर से आरामदायक सफर व निवास तथा स्वादिष्ट भोजन एवं चाय-नाश्ते का प्रबंध किया जाएगा. विशेष यह है कि, इस यात्रा में केवल प्रथम 30 पंजीकृत समाजबंधुओं को ही स्थान मिलेगा. जिसमें से 30 समाजबंधुओं की बुकिंग हो चुकी है, इस आशय की जानकारी देते हुए यात्रा के संयोजक सूर्यप्रकाश मालाणी द्वारा बताया गया कि, यात्रा के सफल आयोजन के लिए तमाम आवश्यक नियोजन किए जा रहे है.
इस आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा द्वारा बताया गया कि, आगामी 27 अक्तूबर को यात्रा में शामिल माहेश्वरी समाजबंधु बडनेरा रेलवे स्टेशन से सेवाग्राम एक्सप्रेस के जरिए मुंबई हेतु प्रस्थान करेंगे तथा 28 अक्तूबर को मुंबई पहुंचने के बाद होटल में चेक इन करते हुए दोपहर के भोजन का आनंद लेंगे. जिसके उपरांत वातानुकुलित बस द्वारा सिद्धी विनायक मंदिर व महालक्ष्मी मंदिर सहित मुंबई दर्शन करते हुए होटल में विश्राम कर रात्रि भोज करेंगे. उसी दिन शाम 7 बजे मुंबई के अंतर्राष्ट्रीय विमानतल के लिए सभी का प्रस्थान होगा और रात 11.30 बजे विएतनाम के लिए उडान भरी जाएगी. जिसके उपरांत 29 अक्तूबर को सुबह 6 बजे सभी लोग विएतनाम के हनोई इंटरनैशनल विमानतल पर पहुचेंगे. जहां पर फ्रेश होने के उपरांत हनोई से 3 घंटे की दूरी पर स्थित हालॉग बे की यात्रा पर रवाना होंगे. हालॉग बे पहुंचकर सभी को भव्य क्रूज का अनुभव प्राप्त होगा. जिसमें समुद्री दृश्यों, आराम व सांझ की लहरों का सौंदर्य शामिल रहेगा. इसके उपरांत 30 अक्तूबर को हालॉग बे से चेक आऊट कर दोपहर में विएतनाम की सुविख्यात बांबू फैक्टरी पर वीजिट दी जाएगी और फिर हनोई सिटी पहुंचकर वहां के ओल्ड ट्रेन स्क्वेअर, पगोडा, संसद भवन व स्वतंत्रता स्क्वेअर जैसे ऐतिहासिक स्थलो का भ्रमण किया जाएगा. जिसके बाद रात्रि विश्राम हेतु हनोई सिटी होटल में चेक ईन करते हुए रात्रि भोज का आनंद लिया जाएगा. इसके बाद 31 अक्तूबर को निन बिंग की सुरम्य घाटियों और गुफाओं की यात्रा होगी, जहां प्रकृति से निकटता का अद्वितीय अनुभव मिलेगा. यह यात्रा पूरे दिन की रहेंगी. 1 नवंबर को सुबह हनोई से चेक आउट करके हनोई एयरपोर्ट से हो ची मिन्ह सिटी एअरपोर्ट के लिए फ्लाइट रहेंगी, जो मात्र 1.30 घंटे में हो ची मिन्ह पहुंचेगी. 1 नवंबर को ही ची मिन्ह सिटी के सैन्य संग्रहालयों का, संसद भवन एवं शॉपिंग की यात्रा करवाई जाएंगी. जिसमें विएतनाम के ऐतिहासिक संघर्षों की झलक मिलेगी और रात में होटल में चेक ईन करवाया जाएगा. 2 नवंबर को सुप्रसिद्ध कु ची टनल का भ्रमण होगा. खास बात यह है कि, कु ची टनल विएतनाम युद्ध के दौरान वियत-काँग सैनिकों द्वारा उपयोग की गई एक विशाल भूमिगत सुरंग प्रणाली है. यह सुरंगे हो ची मिन्ह सिटी से लगभग 60 किमी उत्तर-पश्चिम में स्थित है और लगभग 250 किमी तक फैली हुई है. यह टूर होने के बाद सभी यात्री हो ची मिन्ह सिटी आकर रात्रि विश्राम करेंगे और स्थानीय संस्कृति से जुडेंगे. इसके पश्चात 3 नवंबर को सभी लोग हो ची मिन्ह सिटी से दा नांग हेतु फ्लाईट लेकर उडान भरेंगे और मार्बल माउंटेन, कोकोनट विलेज व हुइ अन सिटी की सांस्कृतिक विविधताओं से रुबरु होते हुए रात के समय दा नांग होटल में चेक इन करेंगे. इसके अगले दिन 4 नवंबर को वर्ल्ड हेरीटेज में शामिल बा ना हिल्स के गोल्डन ब्रीज, फ्रेंच विलेज, फैंटेसी पार्क, विश्व रिकॉर्ड केबल कार, फूलों के बाग, बुद्ध प्रतिमा, इनडोर एम्यूजमेंट पार्क, ड्रैगन ब्रीज तथा लव एंड लॉक ब्रीज को देखा जाएगा.
इसके उपरांत 5 नवंबर को सभी यात्रियों की विएतनाम से भारत वापसी की यात्रा शुरु होगी और दोपहर 2 बजे दा नांग से हनोई के विमानतल पर पहुंचकर सभी यात्री मुंबई हेतु उडान भरेंगे तथा रात 9.30 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय विमानतल पर पहुंचेगे. जहां से छत्रपति शिवाजी मुंबई टर्मिनल पर पहुंचकर स्टेशन पर बने एसी पोड में अगले 4-5 घंटे के विश्राम की व्यवस्था रहेगी और 6 नवंबर को सुबह 6 बजे सभी यात्री गितांजली एक्सप्रेस से रवाना होकर शाम करीब 5 बजे बडनेरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगे. इस पूरी यात्रा के दौरान रोजाना शाकाहारी नाश्ते सहित दोपहर एवं रात के समय भोजन की व्यवस्था रहेगी.
आयोजन की पूरी रुपरेखा डेस्टीनेशन टूर्स एंड ट्रैवल्स के संचालक दिनेश अग्रवाल द्वारा तय की गई है. साथ ही संयोजक डॉ. सूर्यप्रकाश मालाणी की देखरेख में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है. इसके साथ ही इस यात्रा को सफल व अविस्मरणीय बनाने हेतु माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश नावंदर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रुपराम झंवर के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा प्रयास किए जा रहे है.

Back to top button