निगमायुक्त का अल्टीमेटम, कल तक हटा लें अतिक्रमण

वरना तोड दिया जायेगा

* राजापेठ बस अड्डे और पुराना कॉटन मार्केट में भी होगी कार्रवाई
अमरावती/ दि. 9-महापालिका आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने सोमवार से शहर में बडी अतिक्रमण रोधी कार्रवाई का स्पष्ट अल्टीमेटम देते हुए कल रविवार 10 अगस्त तक अपने- अपने अवैध कब्जे हटा लेने का आवाहन किया है. अन्यथा सोमवार से होनेवाली तोडक कार्रवाई का सामना करने का इशारा दिया है. क्षेत्रीय कार्यालयों के अधिकारियों ने अपने- अपने भाग में अतिक्रमण का सर्वे कर संबंधितों को कडी नोटिस दिए जाने की जानकारी महापालिका ने दी है. नोटिस में साफ कहा गया कि अवैध निर्माण और अतिक्रमण तीन दिनों में हटा लिए जाए. यह तीन दिन रविवार को पूर्ण हो जायेगे. सोमवार से आयुक्त के आदेश पर अतिक्रमण दस्ता हरकत में आ जायेगा और तोडक कार्रवाई भी जोर शोर से हो सकती है.
* राजापेठ बस अड्डा और पुराना कॉटन मार्केट
राजापेठ बस अड्डे के आसपास काफी अतिक्रमण होने की चर्चा हैं. यहां ऑटो रिक्शा का स्टैंड दिया गया है. क्षमता से अधिक रिक्शा खडी की जाती है. जिससे व्यस्त चौराहे पर यातायात में बडी बाधा देखी जा रही है. हर वक्त दुर्घटना का अंदेशा होने से यहां का भी अतिक्रमण प्राथमिकता से हटाए जाने के संकेत मनपा सूत्रों ने दिए हैं. मनपा सूत्रों ने बताया कि पुराना कॉटन मार्केट में अनेक वर्षो से फूल विक्रेताओं को जगह दिए जाने के बावजूद वे चौधरी चौक पर सडक किनारे अपने स्टॉल लगाकर यातायात में कथित रूप से बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. इसलिए यहां भी सोमवार से शुरू होनेवाले अभियान अंतर्गत अतिक्रमण हटाया जायेगा. उल्लेखनीय है कि पिछले अनेक दिनों से शुरू अतिक्रमण विरोधी मुहीम चर्चा का विषय बनी है. कुछ लोग कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं कि हॉकर्स किसी प्रकार अपना रोजगार कर रहे हैं. उन्हें यातायात में बाधा के नाम पर हटाया नहीं जाना चाहिए.

Back to top button