बीजेपी के फायदे के लिए 4 सदस्यीय प्रभाग

मनपा चुनाव को लेकर रोहित पवार का आक्षेप

अमरावती/ दि. 9- राकांपा शरद पवार पार्टी के विधायक रोहित पवार ने शुुक्रवार को यहां आरोप लगाया कि बीजेपी अपने फायदे के लिए महापालिका चुनाव में चार सदस्यीय प्रभाग प्रणाली जारी रख रही है. क्योंकि एक या दो सदस्यीय प्रणाली में बीजेपी आसानी से जीत नही पायेगी. वे राकांपा शरद पवार गट के शहर अध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख द्बारा आयोजित रोजगार सम्मेलन पश्चात पत्रकार परिषद में बोल रहे थे.
रोहित पवार ने कहा कि चार सदस्यीय प्रणाली में आबादी और क्षेत्रफल अधिक रहने से छोटे दलों के अथवा निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए चुनाव लडना आर्थिक रूप से संभव नहीं हो पाता. उसी प्रकार चार सदस्यीय प्रभाग रहने पर चुनकर आए नगरसेवक एक दूसरे पर जिम्मेदारी धकेलते हैं. पवार ने कहा कि विकास कार्य कहते समय लोगों को नाहक मानसिक त्रास सहन करना पडता है. इसलिए एक या दो सदस्यीय प्रभाग प्रणाली रखने पर राकांपा विधायक रोहित पवार ने जोर दिया.

Back to top button