एअर कार्गो ट्रांसपोर्ट में लगी भीषण आग

एमआईडीसी परिसर की घटना

* तडके 4.20 बजे उजागर हुआ मामला
* जानकारी मिलते ही दमकल दस्ता पहुंचा मौके पर
* दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
* कुरियर साहित्य सहित दुपहिया वाहन, ऑटो पार्टस् व इलेक्ट्रीक वस्तुएं जलकर खाक
* अग्निकांड में हुए नुकसान का किया जा रहा आकलन, आग लगने की वजह अज्ञात, जांच जारी
अमरावती/दि.9 – शहर के एमआईडीसी औद्योगिक परिसर में स्थित एअर कार्गो ट्रांसपोर्ट कंपनी में शनिवार तड़के भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. घटना का खुलासा सुबह लगभग 4:20 बजे हुआ, जब परिसर से धुआं और लपटें उठती देख सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी.
जानकारी मिलते ही नगर निगम का दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा. तेज लपटों और धुएं के बीच दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे तक लगातार पानी और फोम का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया. इस दौरान आसपास के क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई. लेकिन पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर किसी को भी नजदीक नहीं जाने दिया. आग इतनी भीषण थी कि ट्रांसपोर्ट कंपनी में रखे कुरियर पार्सल, पैकिंग सामग्री, ऑटो पार्ट्स, इलेक्ट्रिक उपकरण और एक दुपहिया वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए. प्राथमिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, हालांकि सटीक आंकलन के लिए संबंधित विभाग द्वारा जांच जारी है.
अग्निकांड के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. दमकल अधिकारियों के अनुसार घटना स्थल पर आग लगने के कोई स्पष्ट साक्ष्य नहीं मिले हैं. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि, शॉर्ट सर्किट या किसी विद्युत उपकरण की खराबी के चलते आग भड़की होगी. पुलिस और अग्निशमन विभाग मिलकर विस्तृत जांच कर रहे हैं. इस घटना से एमआईडीसी परिसर में स्थित अन्य औद्योगिक इकाइयों में भी चिंता का माहौल है. प्रशासन ने आग जैसी आपदाओं से निपटने के लिए सभी कंपनियों को अपने अग्नि सुरक्षा उपकरण और व्यवस्था की पुनः समीक्षा करने की हिदायत दी है.
मनपा अग्निशमन विभाग के केंद्र प्रमुख अजय पंधरे, वाहन चालक कोल्हे, जावेद खान, मो, जुबेर, फरहान खान, फायरमैन ठाकरे, चव्हाण, जाधव, तंबोले, सूर्यवंशी, मुंडे, ढोके व वरघट द्वारा इस आग को बुझाने हेतु महत्प्रयास किए गए.

Back to top button