सर्वत्र निश्छल स्नेह का वर्षाव

कई ने शुभ मुहूर्त में सजाई कलाई पर राखी

* रक्षाबंधन पर अधिकारियों से लेकर सामान्य जनों में हर्ष, उत्साह
अमरावती/ दि. 9- रक्षाबंधन का बडा ही पावन और स्नेहयुक्त पर्व शनिवार को अंबानगरी में उत्साह से मनाया गया. जिले के जनप्रतिनिधियों से लेकर उच्चाधिकारियों और जन सामान्यों ने भाई बहन के स्नेह, ममत्व से परिपूर्ण त्यौहार बडे ही चाव से मनाया. सांसद डॉ. अनिल बोंडे, सांसद बलवंत वानखडे, विधायक संजय खोडके, विधायक सुलभा खोडके, विधायक रवि राणा, संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल, जिलाधीश आशीष येरेकर, निगमायुक्त सौम्या शर्मा चांडक, जिप सीईओ संजीता मोहपात्रा, सीपी अरविंद चावरिया, पूर्व सांसद नवनीत राणा, पूर्व विधायक यशोमती ठाकुर आदि ने रक्षाबंधन का पर्व मनाते हुए आज की बेला पर बडा हर्ष भी व्यक्त किया.


* डॉ. बोंडे ने बंधवाई राखी
सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने अपनी दोनों बहनों संगीता शिंदे और से राखी बंधवाई. सबनीस प्लॉट स्थित डॉ. बोंडे के निवास पर रक्षाबंधन का उल्लास नजर आया. स्नेहपूर्ण त्यौहार का वातावरण रहा. डॉ. बोंडे को बीजेपी की महिला पदाधिकारियों ने भी रक्षासूत्र बांधे. डॉ. बोंडे और उनकी सहधर्मिणी डॉ. वसुधा बोंडे ने बहनों को उपहार भी बडे चाव से दिए. बीजेपी नेताओं ने राजापेठ स्थित पार्टी कार्यालय में भी राखी का त्यौहार मनाया गया. संयोग से आज पार्टी जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख का जन्मदिन होने से बीजेपी कार्यकर्ताओं की खुशी बढ गई थी. देशमुख को जन्मदिन की बधाई देनेवालों का तांता लगा रहा. उसी प्रकार शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे और पदाधिकारियों ने महिला पदाधिकारियों के साथ रक्षाबंधन मनाया.

* विधायक राणा का बिग सेलीब्रेशन
विधायक रवि राणा ने युवा स्वाभिमान पार्टी कार्यालय में दोपहर को बडे अंदाज में रक्षाबंधन पर्व मनाया. वायएसपी की महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने बडे उत्साह से विधायक राणा की कलाई राखियों से सजाई. दो दशकों से विधायक राणा इसी अंदाज में रक्षाबंधन मनाते आए है. उन्होंने पार्टी की सभी माताओं और बहनों को उपहार दिए. उनका पूरा हाथ राखियों ेसे सज गया था.

* दोनों करें एक दूसरे की रक्षा
शहर की विधायक सुलभा संजय खोडके ने कहा कि निश्चित ही भाई बहन के स्नेह से बडा कोई नाता नहीं है तथापि वे बडी सादगी से राखी का त्यौहार मनाती है. उनके भाई उनके घर आते है और संपूर्ण परिवार उत्साह से रक्षाबंधन मनाता है. सुलभा ताई ने कहा कि बंधु और भगिनी दोनों को ही एक दूसरे की रक्षा करनी चाहिए. यह पवित्र और स्नेहयुक्त रिश्ता अटूट होता है. इतिहास में भी हमें बंधु भगिनी के स्नेहभाव से युक्त त्याग की अनेक कथाएं प्रेरित करती आयी है.

* सभी सैन्य बंधुओं को शुभकामना
पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा किा राखी जैसा त्यौहार दूजा नहीं है. आज के अवसर पर वे देश की सीमाओं की हर समय रक्षा करनेवालीे सैन्य बंधुओं को सर्वप्रथम बधाई और शुभकामनाए देना चाहती है. उन्होंने युवा स्वाभिमान सहित अनेक सामान्य जनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया. अपने बंधुओं की कलाई उत्साह से राखी से सजाई. उपहारों का भी आदान प्रदान किया गया. सांसद रही और बीजेपी की वरिष्ठ नेता नवनीत राणा ने कहा कि बंधु- भगिनी का रिश्ता अनमोल होता है. उन्होंने रक्षाबंधन के अवसर पर यह भी कहा कि सभी को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. प्रत्येक युवा को इसके लिए आगे आना चाहिए.

* घर के द्बार पर सजाते हैंं स्वस्तिक
विभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल ने भी खुशी खुशी कहा कि रक्षाबंधन जैसा पर्व नहीं. आज उन्होंने बडे सबेरे नित्य नियम पश्चात सभी की रक्षा करनेवाले श्री गणेश का पूजन सर्वप्रथम किया. सभी देवों को राखी बांधी. डॉ. सिंघल ने बताया कि वे भी अपने बंधु सहित राखी का त्यौहार मनाती है. घर परिवार के सभी सदस्य आज के दिन एकत्र होते हैं. घर के द्बार पर स्वस्तिक सजाया जाता है. पूजन किया जाता है.

* मेरा निर्वाचन क्षेत्र ही परिवार
कांग्रेस नेता यशोमती ठाकुर ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन का प्रेम और विश्वास का त्यौहार है. वे अपने तिवसा निर्वाचन क्षेत्र को ही अपना संपूर्ण परिवार मानती है. इसीलिए उन्होंने डेढ लाख राखियां खरीदकर निर्वाचन क्षेत्र के 338 गांवों में भेजी . उन्होंने अपने हाथों से राखियो के लिफाफे पैक किए. इस कारज में उन्हें बडी प्रसन्नता मिलती है. पूर्व विधायक एड. ठाकुर ने सांसद वानखडे की कलाई राखी से सजाई.


* जिप सीईओ मोहपात्रा का कहना
जिला परिषद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीता मोहपात्रा ने कहा कि स्नेह का इससे बडा पर्व दूजा कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी बहनों को आज के दिन का पूरे वर्ष इंतजार रहता है. वे भी अपनी बहन सरिता मोहपात्रा के संग यह पर्व उल्लास और हर्ष से मनाती आयी है. मोहपात्रा ने कहा कि पवित्र त्यौहार की खुशी को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि उनके पुत्र अद्बैत का यह दूसरा रक्षाबंधन त्यौहार है. उनके कार्यालय और निवास की महिलाओं के साथ पर्व की खुशियां शेयर की.

*आयुक्त ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी
महापालिका आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने कहा कि निश्चित ही राखी का त्यौहार भाई बहनों के स्नेह का प्रतीक है. उसी प्रकार वे अपने छोटे भाई की कलाई सदा राखी से सजाती आयी है. उनके भाई कॉर्डियोलॉजिस्ट है.उन्होंने बताया कि आज उन्होंने राखी का त्यौहार महापालिका के सफाई कर्मियों संग उत्साह से मनाया. जब पुरूष सफाई कर्मियों के हाथों पर उन्होंने रक्षासूत्र बांधे तो उनकी प्रसन्नता को देख बडा अच्छा लगा. सौम्या शर्मा ने आरती उतारकर सभी भाईयों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी.

* सदैव कायम रहे यह अनूठा रिश्ता
महापालिका की अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाइक ने रक्षाबंधन को भाई बहनों का सबसे प्रिय त्यौहार निरूपित करते हुए कहा कि वे यह अनूठा रिश्ता सदैव अटूट रहने की कामना करती है. उनके भाई डॉ. ऋषिकेश नागपुर से राखी बंधवाने अमरावती आए. नाइक ने कहा कि भाई सदैव अपनी बहनों का समर्थन करते हैं. उनका प्रत्येक बात में साथ सहयोग करते है. उन्होेंने मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा के साथ मिलकर महापालिका के सफाई कर्मियों को भी राखी बांधी.

परतवाडा जाकर सजाई बंधु शशांक की कलाई
महापालिका उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर ने परतवाडा जाकर अपने बंधु शशांक वासनकर और परिजनों संग रक्षाबंधन का पर्व मनाया. उन्होंने बताया कि भाई शशांक की कलाई राखी से सजाने के साथ वे अपने मौसेरे भाईयों के साथ भी उत्साह से राखी का त्यौहार मनाती आयी है. संपूर्ण परिवार एकत्र होने से यह पर्व खास हो जाता है. आज भी ऐसा ही हुआ. उन्होंने कहा कि बंधु- भगिनी का स्नेहयुक्त नाता सदैव बना रहना चाहिए. उन्हें आज के त्यौहार का संपूर्ण वर्ष इंतजार रहता है. वे दिवाली पश्चात आनेवाले भाईदूज के पर्व को भी इसी प्रकार उत्साह से मनाती आयी है. उन्हें विशेष प्रसन्नता प्राप्त होती है.

Back to top button