पोटे कॉलेज के विद्यार्थी पहुंचे नगारा भवन

संग्रहालय की शैक्षणिक भेंट

* पोहरा देवी में बनी है उत्कृष्ट वास्तु
अमरावती/ दि. 9-पीआर पोटे पाटिल कॉलेज ऑफ आर्कीटैक्चर के छात्र-छात्राओं ने वाशिम जिले के पोहरा देवी स्थित नगारा भवन संग्रहालय को शैक्षणिक भेंट दी. इस समय स्ट्रक्चरल इंजीनियर प्रा. राम मेघे ने विद्यार्थियों को वास्तु के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उसी प्रकार तुषार पटेल ने विशेष आकर्षक लाइट शो का आयोजन किया.
उल्लेखनीय है कि नगारा भवन का निर्माण भारतीय मूल के विश्व प्रसिध्द आर्कीटैक्ट हबीब खान ने साकार किया है. बाहरी क्षेत्र के इंजीनियर सतीश रायपुरे हैं. वास्तु की बारीकियां इस समय छात्र- छात्राओं को बताई गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ते पिछले वर्ष इस वास्तु का लोकार्पण भव्य रूप में किया गया था.
विद्यार्थियों को कारंजा के सोहल कालवीट अभयारण्य की भी सैर कराई गई. उन्होंने कारंजा एपीएमसी की निर्माणाधीन इमारत का भी अवलोकन किया. जिसे प्रसिध्द कान्ट्रेक्टर संजय लुंगे की देखरेख में तैयार किया जा रहा है. प्राचार्य संजय देशमुख के मार्गदर्शन में प्रा. सचिन हजारे, प्रा. तृप्ती भामकर, प्रा. रेवती मूधंडा, प्रा. अंकुश खंडारे का इस विजिट में सहयोग रहा.

Back to top button