बच्चू कडू ने मनाई ‘काली राखी’
केंद्र व राज्य सरकार का अनूठे ढंग से किया निषेध

परभणी/दि.9 – किसान कर्जमाफी की मांग को लेकर विगत लंबे समय से आंदोलन करने के साथ ही इस समय मराठवाडा की यात्रा पर रहनेवाले प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया व पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने आज रक्षाबंधन के पर्व का निमित्त साधते हुए परभणी शहर में बेहद अनूठे ढंग से केंद्र व राज्य सरकार का किसान विरोधी नीतियों के लिए निषेध किया. जिसके तहत परभणी शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले के पास आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मुखौटे पहने हुए कार्यकर्ताओं को परभणी तहसील के मालसोन्ना में आत्महत्या कर चुके किसान भगवानराव टेकाले की पत्नी ने काली राखी बांधी. साथ ही कृषि उपज को गारंटी मूल्य एवं किसानों को कर्जमाफी देते हुए किसान आत्महत्याओं को रोकने एवं किसान परिवारों की माताओं व बहनों के सिंदूर को बचाने का निवेदन पीएम मोदी व सीएम फडणवीस से किया.
इस समय पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने कहा कि, पीएम मोदी व सीएम फडणवीस के मुखौटे पहने कार्यकर्ताओं के हाथों पर बांधी गई काली राखी केवल एक धागा नहीं है, बल्कि यह किसान माताओं व बहनों की वेदना को दर्शानेवाली काली गांठ है. जिसकी ओर केंद्र एवं राज्य सरकार ने ध्यान देना ही चाहिए.





